Advertisement

UP: जान पर भारी पड़ा सेल्फी लेने का जुनून, तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मथुरा के तिवारीपुरम रेलवे स्टेशन के पास सेल्फी लेते समय 11वीं का छात्र तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. छात्र वंश दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ा था. तभी तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी. उसके दोस्त तो पहले ही ट्रैक से हट गए, लेकिन वंश को ट्रैक से हटने का मौका नहीं मिला और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे पुल पर सेल्फी लेना एक छात्र को भारी पड़ गया. दरअसल, सेल्फी लेने के दौरान वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन से कटकर छात्र की मौत हो गई. मामला जमुना पार इलाके का है. यहां तिवारीपुरम रेलवे स्टेशन के पास बने पुल पर 11वीं का छात्र वंश अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था.

Advertisement

वे लोग रेलवे ट्रैक पर ही खड़े थे. जैसे ही सामने से ट्रेन आई बाकी दोस्त को पहले ही वहां से हट गए. लेकिन वंश को हटने का मौका नहीं मिला. वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

वंश की मौत के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वंश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं उसकी मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस हादसे के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने आम जनमानस को चेतावनी देते हुए कहा है कि सेल्फी, फोटो और वीडियो के लिए यमुना नदी के  किनारे और रेलवे फाटक पर न जाएं. उन्होंने कहा कि जो कोई भी आगे से ऐसा करता दिखा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बिजनौर में सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबा युवक

इससे पहले बिजनौर के छजलैट क्षेत्र में सेल्फी लेते हुए एक युवक नदी में गिर गया था. नदी में डूबने से फिर उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, नगर के मोहल्ला मिलकियान निवासी मुजम्मिल (18) अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. मुजम्मिल और उसके दो अन्य दोस्त छजलैट पहुंचे, जहां स्थित सेल्फी लेते समय तीनों करुला नदी में गिर गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने दो युवकों को तो बचा लिया, लेकिन मुजम्मिल की डूबने से मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement