Advertisement

स्कूल में चोट लगने के बाद छात्रा की एक आंख की गई रोशनी, मां ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप

मुरादाबाद के एक सरकारी स्कूल में छात्रा को आंखों में चोट लगने के बाद उसके एक आंख की रोशनी चली गई. इसके बाद बच्ची की मां ने स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति कश्यप का आरोप है कि उनकी बेटी हिमांशी को स्कूल प्रिंसिपल ने इतनी गंभीर चोट पहुंचाई कि उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. हालांकि, स्कूल की प्रिंसिपल गीता कराल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • मुरादाबाद,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भोगपुर मिथौनी प्राइमरी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा के आंख में चोट लगने का मामला सामने आया है, जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. इस घटना को लेकर छात्रा की मां ने स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जिला अधिकारी को दी गई शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता की मां ज्योति कश्यप ने स्कूल की प्रिंसिपल गीता कराल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

ज्योति कश्यप का आरोप है कि उनकी बेटी हिमांशी को स्कूल प्रिंसिपल ने इतनी गंभीर चोट पहुंचाई कि उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. हालांकि, स्कूल की प्रिंसिपल गीता कराल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हिमांशी की नजर पहले से ही कमजोर थी और यह चोट गलती से एक सहपाठी की कोहनी लगने से लगी.

प्रिंसिपल ने बताया, 'हिमांशी की क्लासमेट बेनज़ीर अपना काम पूरा कर रही थी, तभी गलती से उसकी कोहनी हिमांशी की आंख पर लग गई, जिससे उसकी आंख में सूजन आ गई.' मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब हिमांशी की मां उसी दिन स्कूल पहुंचीं और प्रिंसिपल से मेडिकल सर्टिफिकेट देने की मांग की.

जब प्रिंसिपल ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें मेडिकल रिपोर्ट जारी करने का अधिकार नहीं है, तो हिमांशी की मां ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी. इस घटना को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अजीत कुमार ने गुरुवार को बताया कि मामले की जांच के लिए अतिरिक्त BSA शिवम गुप्ता के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "जांच में घटना की सभी परिस्थितियों की गहनता से समीक्षा की जाएगी. जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है और पीड़िता के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement