
बलिया जिले के बांसडीह कस्बे में शुक्रवार को स्कूल परिसर में एक चौंकाने वाली घटना हुई. सुबह की प्रार्थना सभा के बाद 8वीं कक्षा के छात्र रवि पर 7वीं के छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, इस हमले में रवि बुरी तरह घायल हो गया, और स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
शिक्षकों ने तुरंत घायल रवि को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. रवि के पेट से लगातार खून बह रहा था, जिससे स्कूल में दहशत का माहौल बन गया.
स्कूल परिसर में हुई चाकूबाजी
बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से अनबन थी. आरोप है कि हमलावर छात्र बार-बार छेड़छाड़ किए जाने से नाराज था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
हमले के बाद आरोपी छात्र स्कूल से भाग गया. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि छात्र स्कूल में चाकू लेकर कैसे आया और उसके पास चाकू कैसे पहुंचा.
आरोपी छात्र की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि सुरक्षा उपायों में कहां चूक हुई. फिलहाल, पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.