Advertisement

Mahakumbh Stampede: CM योगी ने लखनऊ में बुलाई हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है. 5-कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर डीजीपी प्रशांत कुमार, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है. 5-कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर डीजीपी प्रशांत कुमार, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे हैं. इससे पहले खुद पीएम मोदी 3 बार सीएम योगी से फोन पर बात कर चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी फोन कर हाल जाना है. 

Advertisement

इसके साथ ही CM योगी ने अखाड़ा परिषद के मुख्य आचार्यों से बात की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए, कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हर संभव कार्य किए जाएं. संगम नोज, अखाड़ा मार्ग पर लगातार भीड़ का दबाव है. कोई भी अगर अफवाह फैलाने का काम करेगा तो नुकसान हम सभी को होगा.अफवाह कोई न फैलाएं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं. कहीं भी स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें. व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.

गौरतलब हो कि भगदड़ की घटना और बचाव कार्यों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद नजरें बना रखी हैं. पिछले दो घंटे में पीएम मोदी तीन बार यूपी सीएम से बात कर चुके हैं. विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Advertisement

पहले अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का ऐलान किया था. हालांकि, अब अखाड़ा परिषद ने कहा है कि भीड़ छंटने के बाद अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे. वहीं, भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं.

आपको बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब करीब 20 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement