Advertisement

यूपी में चुनावी हार पर संगठन vs सरकार? सीएम योगी ने अति आत्मविश्वास को ठहराया जिम्मेदार

यूपी में लोकसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम योगी ने अपेक्षा के मुताबिक नतीजे नहीं आने के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया. यूपी की चुनावी हार पर क्या बीजेपी में संगठन vs सरकार की नौबत आ गई है?

CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव नतीजों की समीक्षा में जुटी है. रविवार को यूपी के चुनाव नतीजों की समीक्षा की बारी थी. यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की राजधानी लखनऊ में बैठक हुई  जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक, बीजेपी के बड़े-बड़े नेता मंथन के मंच पर आए और अपनी बात रखी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के यूपी में खराब प्रदर्शन की वजहों पर बात हुई तो भविष्य के लिए रोडमैप भी बना. लेकिन कुछ ऐसा भी हुआ जिसके बाद ये सवाल भी उठने लगे कि क्या संगठन और सरकार के बीच सबकुछ ठीक है?

Advertisement

यूपी बीजेपी कार्यसमिति में पहली बार संगठन और सरकार के बीच तालमेल को लेकर नेता मुखर नजर आए. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन, सरकार से ऊपर होता है. कोई व्यक्ति या सरकार संगठन से बड़ा नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि बड़े पेड़ की टहनी से जब कुल्हाड़ी बनती है तभी वो पेड़ काटा जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं का जिक्र किया और कहा कि जो दर्द आपका (कार्यकर्ता का) है, वही दर्द हमारा भी है. केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं के मन की बात कह तालियां तो खूब बटोरीं लेकिन उनका संबोधन कई सवाल भी छोड़ गया.

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं और बीजेपी इन उपचुनावों में सभी 10 सीटें जीतने के टार्गेट की बात कर रही है. ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य के बयान से सवाल ये भी उठ रहे हैं कि उनका इशारा किस तरफ है? क्या यूपी बीजेपी में सबकुछ ठीक है? लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दल विपक्षी समाजवादी पार्टी के बराबर सीटें भी नहीं जीत सके. ऐसे में क्या लोकसभा चुनाव में दुर्गति के बाद बीजेपी में नौबत संगठन बनाम सरकार की आ गई है?

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2019 की 62 के मुकाबले 33 सीटें ही जीत सकी थी. सहयोगी आरएलडी ने दो और अपना दल को एक सीट पर जीत मिली. एनडीए यूपी में 36 सीटें ही जीत सका जबकि सपा ने अकेले 37 सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया था. यूपी में इन नतीजों के बाद सीएम योगी आलोचनाओं और हमलों के केंद्र में रहे हैं. यूपी बीजेपी का एक धड़ा सीएम योगी को टार्गेट करने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें: 'बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं', यूपी में BJP कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने दिया 'पावर बूस्टर'

सीएम योगी ने अपने संबोधन में दो बातें साफ कर दीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी की हार अतिआत्मविश्वास की हार है. सीएम योगी ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिस तरह से विपक्ष ने किया, हम उसे काउंटर नहीं कर पाए. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये टास्क भी दे दिया कि उपचुनाव में सबको अपनी ताकत दिखानी होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि छुई-मुई कार्यकर्ताओं से काम नहीं चलेगा. हम चैलेंज करने वाले लोग हैं और चैलेंज करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 'ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, आज ये मनमाना तरीका नहीं चलता...', BJP कार्यकर्ताओं से बोले CM योगी

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि देश में करीब 1500 पार्टियां हैं लेकिन बीजेपी अकेली पैन इंडिया पार्टी है. बीजेपी ही भविष्य है. बीजेपी अध्यक्ष के कार्यसमिति के समापन भाषण में भी जोर आत्मविश्वास पर ही रहा. उन्होंने आत्मविश्वास साथ लेकर चलने पर जोर दिया और साथ ही ये भी जोड़ा- आत्मचिंतन की भी जरूरत है.

यूपी में विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं. इसमें अभी तीन साल का समय बचा है लेकिन बीजेपी के सामने 10 सीटों के उपचुनाव की चुनौती है. उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी के साथ ही बाकी दलों ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी यूपी में लोकसभा चुनाव के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ मजबूती से खड़े होने की स्थिति में है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement