Advertisement

'दलित बेटी से रेप करने वाला मोईद खान इनका हीरो...', मिल्कीपुर में CM योगी का सपा पर वार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. सीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दलित बेटी के साथ रेप करने वाला मोईद खान इनका हीरो है.

CM Yogi Adityanath (File Photo) CM Yogi Adityanath (File Photo)
संतोष शर्मा
  • अयोध्या,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव में दलित बेटी के साथ हुई रेप की घटना का मुद्दा उठा दिया है. सीएम योगी ने अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई रेप की घटना का जिक्र कर विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरा और 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद को दुर्भाग्य से सांसद बताया. उन्होंने कहा कि जब कोई माफिया मरता है तो सपा मर्सिया पढ़ने जाती है. एक दलित बेटी के साथ रेप करने वाला मोईद खान इनका हीरो होता है.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि बेटी तो बेटी है. उस बेटी का सम्मान होना चाहिए था, उसकी सुरक्षा होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि ये सफाई दे रहे हैं कि डीएनए जांच होनी चाहिए. अरे बेटी का बयान पर्याप्त है लेकिन फिर भी यह लोग बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं. यही समाजवादी पार्टी का वास्तविक चरित्र है. सीएम योगी ने कहा कि इनके जितने भी शागिर्द थे जो किसी बहन-बेटी की इज्जत, किसी किसान की सुरक्षा के लिए खतरा थे, दुर्दांत माफिया थे जो जहां देखो वहीं की जमीन कब्जा कर लेते थे. सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते थे. उनको भी कहा गया कि तुम्हारी यात्रा अब पूरी हो गई है.

उन्होंने कहा कि उनको कहा गया कि अब तुम जन्नत के हकदार नहीं हो. अब जाओ. राम नाम सत्य भी नहीं पढ़ा जाएगा. तुम जहन्नुम की यात्रा पर आगे बढ़ो. सीएम योगी ने यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर की शहादत की हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश से आए अपराधियों को मार गिराने में हमारा एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि हर एक को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का दायित्व है वरना समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कोई भी पर्व होता तो दंगे शुरू हो जाते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे और फिर कब्जा...' मिल्कीपुर में CM योगी का सपा पर तीखा प्रहार

सीएम योगी ने आह्वान किया कि यहां से मोईद खान के भक्तों को चुनाव जीता कर नहीं भेजना है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने यहां के विकास को बाधित किया है. जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं, उन लोगों को कभी भी आगे नहीं बढ़ने देना है. यह मोईद खान को सिर-आंखों पर बैठाने वाले लोग बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. सीएम योगी ने यह भी कहा कि इसीलिए कहता हूं कि देख सपाई, बिटिया घबराई. उन्होंने आगे कहा कि मिल्कीपुर की जीत का संदेश बहुत दूर-दूर तक जाएगा.

घर-घर जाने का किया आह्वान

सीएम योगी ने जनसभा में मौजूद लोगों से घर-घर जाने का आह्वान करते हुए कहा कि जाकर लोगों को बताइए कि समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर के विकास का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी महर्षि वाल्मीकि के बने एयरपोर्ट का विरोध करती है. यह समाजवादी पार्टी तीन वीरांगनाओं के नाम पर बनी बटालियन का विरोध करती है क्योंकि उत्तर प्रदेश की पीएसी दंगाइयों का तो काल है. समाजवादी पार्टी ने पीएसी की 54 कंपनियों को कम कर दिया था और इसीलिए समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के संविधान का विरोध करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement