Advertisement

'45 करोड़ की आबादी वाले दो ही देश हैं, चीन और भारत...', मिल्कीपुर में क्यों बोले CM योगी?

यूपी के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पलिया मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि दुनिया में 45 करोड़ से अधिक आबादी वाले केवल दो ही देश हैं- एक चीन और एक भारत.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo)
संतोष शर्मा
  • अयोध्या,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने इस दौरान हैंरिंग्टनगंज ब्लॉक के नाम का भी जिक्र किया और आबादी का भी उल्लेख किया.

Advertisement

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में ही प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र किया और कहा कि आपके उत्साह, आपके उमंग को देखकर मुझे प्रयागराज महाकुंभ याद आ रहा है. सीएम योगी ने कहा कि हमें हमें प्रयागराज महाकुंभ में देश और दुनिया से आने वालों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. बीते 10 दिन में 10 करोड लोगों ने प्रयागराज की पावन त्रिवेणी के संगम में स्नान किया. उन्होंने इसी दौरान दुनिया के देशों की आबादी का भी जिक्र किया और कहा कि 45 करोड़ की आबादी वाले सिर्फ दो ही देश दुनिया में हैं- एक चीन और एक भारत. बाकी देशों की आबादी 45 करोड़ से कम है.

यह भी पढ़ें: 'दलित बेटी से रेप करने वाला मोईद खान इनका हीरो...', मिल्कीपुर में CM योगी का सपा पर वार

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का एक ही संदेश है- एकता से ही अखंड रहेगा यह देश. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों को लेकर भी हमला बोला और कहा कि जब पूरा देश और दुनिया प्रयागराज की धरती की ओर आकर्षित हो रही है, तब यह हर रोज महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं. ये दुष्प्रचार करके भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं, आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. सीएम योगी ने मिल्कीपुर की चुनावी रैली में ये भी कहा कि आज हरिद्वार की हर की पैड़ी की तरह ही अयोध्या में भी राम की पैड़ी में लोग आचमन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे और फिर कब्जा...' मिल्कीपुर में CM योगी का सपा पर तीखा प्रहार

उन्होंने यह भी कहा कि आज निरंतर विकास के काम आगे बढ़ रहे हैं. अयोध्या का सम्मान बढ़ा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में रहकर जो भी कार्य करेगा, विकास में पैसे की कमी कहीं आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने अयोध्या के बीजेपी विधायकों के नाम लेकर उनके काम की भी तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि यहां परिवारवाद नहीं है, यहां जातिवाद नहीं है. यहां तो एक ही वाद है और वह है राष्ट्रवाद है, केवल राष्ट्रवाद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement