Advertisement

CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी के नोएडा दौरे पर बंद रहेंगे ये रास्ते, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की कई सड़कों का डायवर्जन किया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि असुविधा से बचने लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें. गूगल मैप (Google Map) पर भी डायवर्जन अपडेट करवा दिया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा आ रहे हैं. वो करीब 8 घंटे जिले में रहेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की कई सड़कों का डायवर्जन किया है. अगर आप रविवार को नोएडा सड़कों पर निकल रहे हैं तो उससे पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़ लें.

Advertisement

बता दें कि सिटी सेंटर अंडरपास सेक्टर-39 से विन्ध्याचल मार्ग पर सेक्टर-12,22 चौक से मेट्रो अस्पताल चौक तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात बाधित रहेगा. सेक्टर-12, 22, 56 तिराहा से एम. पी.- 1 मार्ग होकर रजनीगंधा चौक तक दोनों ओर यातायात बंद रहेगा. सेक्टर-31, 25 चौक से सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौक तक दोनों ओर यातायात बंद रहेगा.

सेक्टर-33 और सेक्टर-53 तिराहा से सेक्टर-33 तिराहा तक दोनों ओर यातायात बाधित रहेगा. सेक्टर-54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार चौक तक, एलीवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहेगा. इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थोड़े समय के लिए यातायात का आवागमन डायवर्ट किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा में इन सड़कों पर यातायात बंद रहेगा

पुस्ता तिराहा से सुपरटेक/ओमीक्रोन गोल चक्कर तक मार्ग पर दोनों ओर थोड़े समय के लिए यातायात का बंद रहेगा.सुपरटेक/ओमीक्रोन गोल चक्कर से सिरसा गोलचक्कर तक  और सिरसा गोलचक्कर से रामपुर-फतेहपुर तिराहा से एडवर्ब कंपम्पनी तक सड़क पर दोनों ओर यातायात बंद रहेगा.

Advertisement

बात करें पार्किंग की तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कई जगह बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री नोएडा स्टेडियम के रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में रैली में आने वाले लोग अपने वाहनों को एलीवेटेड के पास सेक्टर-25 स्थित खाली मैदान में बनी पार्किंग में पार्क करेंगे.

ये वाहन सेक्टर-31, 25 चौक और एनटीपीसी अंडरपास के बीच पार्किंग में जाने के लिए बने रास्ते से प्रवेश कर पार्किंग में पार्क होंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद रैली में आए वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग न करके दूसरी सड़कों से निकलेंगे. पार्किंग से निकलने के बाद सभी वाहन एम. पी.-02 मार्ग से गिझौड़ चौक और सेक्टर-60 चौक से जा सकेंगे. 

गूगल मैप (Google Map) पर अपडेट करवाया गया डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर (9971009001) पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने गूगल मैप (Google Map) पर भी डायवर्जन अपडेट करवा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement