
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए 'डॉ राम मनोहर लोहिया' का जिक्र किया और बोले- सच्चा समाजवादी धन से दूर रहता है. इस बीच, सीएम ने संभल का जिक्र करते हुए कहा, "जो हमारा है हमें मिल जाना चाहिए. इससे इतर कुछ नहीं".
सीएम योगी ने कहा, "अकेले संभल में 67 तीर्थ थे और 19 कूप थे. जिनको एक शरारत के तहत, एक निश्चित समय के अंदर समाप्त कर दिया गया. और जिनमें से 68 तीर्थों में से 54 तीर्थों को ढूंढ़ना ये तो हमारी विरासत का हिस्सा है. हमने तो वही किया है. हमने तो वही कहा है कि जो हमारा है वो हमें मिल जाना चाहिए. हम उस इतर कहीं नहीं जा रहे हैं. 19 जो कूप हैं उन्हें भी मुक्त कराया गया. सच कड़वा होता है और उस कड़वे सच को स्वीकार करने के सामर्थ्य भी होनी चाहिए".
यह भी पढ़ें: 'महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन अपराध की एक भी घटना नहीं हुई', यूपी विधानसभा में बोले CM योगी
सीएम योगी ने प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम बोले- 45 दिनों के महाकुंभ के आयोजन ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है. ये विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन था. इसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. महाकुंभ में 66 करोड़ लोग पहुंचे लेकिन एक भी अपराध की घटना नहीं हुई. महाकुंभ में जो आया अभिभूत हुआ. ये आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी.
यह भी पढ़ें: 45 दिन में कमाए 23 लाख... सीएम योगी ने विधानसभा में सुनाई महाकुंभ के नाविक की सक्सेस स्टोरी
सीएम योगी ने कुंभ के दौरान एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी भी शेयर की. सीएम योगी ने बताया कि एक नाविक परिवार के पास 130 नौकाएं थीं. 45 दिनों में उन्होंने 23 लाख रुपये की कमाई की. उन्होंने प्रतिदिन लगभग 50 से 52 हजार की कमाई की.