Advertisement

उपचुनाव की तैयारी, UP का फीडबैक... संघ प्रमुख और CM योगी के 'मथुरा मंथन' में क्या हुई बात?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. संघ प्रमुख और यूपी की बंद कमरे में हुई ये मुलाकात करीब 45 मिनट चली. इस बैठक में यूपी उपचुनाव से लेकर संघ के फीडबैक तक, कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. 

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो) यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सूबे का सियासी तापमान अब चुनावी हो चला है और इस चुनावी माहौल में सियासी तपिश बढ़ा दी है एक मुलाकात ने. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की मथुरा में मुलाकात हुई है.

औपचारिक रूप से इस मुलाकात को लेकर यही कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने संघ प्रमुख को महाकुंभ में आने का न्योता दिया है. 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान बात क्या बस महाकुंभ के न्योते तक ही सीमित रही?

Advertisement

बंद कमरे में मुलाकात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की संघ प्रमुख के साथ यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. बेहद अहम मानी जा रही इस बैठक में सूत्रों के मुताबिक सूबे की सियासत पर भी चर्चा हुई. सीएम योगी की संघ प्रमुख से मुलाकात के दौरान उपचुनाव में संघ से जुड़े स्वयंसेवकों के इस्तेमाल को लेकर बात हुई और दोनों नेताओं ने संघ से मिलने वाले फीडबैक पर भी चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख ने सीएम योगी को आश्वस्त किया कि स्वयंसेवक हरियाणा की तर्ज पर यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, पूरी मदद करेंगे.

उपचुनाव में दांव पर सीएम की साख

दरअसल, यूपी की नौ सीटों के उपचुनाव को सीएम योगी ने अपनी नाक का सवाल बना लिया है. उपचुनाव सीएम योगी की लोकप्रियता का लिटमस टेस्ट भी माने जा रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि ये उपचुनाव पूरी तरीके से सीएम योगी का चुनाव है. यही वजह है कि सीएम योगी एक तरफ जहां उपचुनाव वाली हर सीट पर नजर रख रहे हैं, रणनीति तय करने से लेकर प्रचार के मोर्चे तक सक्रिय नजर आ रहे हैं, वहीं बीजेपी और संघ के बीच समन्वय को लेकर भी खुद ही फ्रंट पर आ गए हैं. चर्चा है कि संघ प्रमुख के साथ मुलाकात के दौरान सीएम योगी की संघ और बीजेपी में समन्वय पर भी बात हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत उन देशों की भी मदद करता है जिन्होंने कभी उसके खिलाफ युद्ध छेड़ा था: मोहन भागवत

कम हो रही बीजेपी-संघ की खटास

हरियाणा के हालिया चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत के साथ बीजेपी इतिहास रचने में सफल रही तो इसके पीछे संघ की सक्रिय भूमिका को क्रेडिट दिया गया. माना गया कि ऐसे नतीजे संघ के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की वजह से आ पाए. अब संघ और बीजेपी के रिश्तों में 2024 के आम चुनाव से पहले आई खटास कम होती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच अहम मुलाकात, ढाई घंटे तक संघ नेताओं से हुई बातचीत

गौरतलब है कि 2024 के नतीजे के तुरंत बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर के प्रवास पर थे. उस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संघ प्रमुख से गुपचुप मुलाकात की खबरें आई थीं. हालांकि, तब इसकी पुष्टि किसी ने भी नहीं की थी और ये मान लिया गया था कि संघ प्रमुख और यूपी के सीएम की गोरखपुर में कोई औपचारिक मुलाकात नहीं हुई है. अब सीएम योगी की इस मुलाकात को इस नजरिए से भी देखा जा रहा है कि संघ-बीजेपी और योगी के बीच 'ऑल इज वेल' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement