Advertisement

आज यूपी में ईद की नमाज सड़क पर नहीं मस्जिद में हो रही है: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कहा है कि यूपी का कानून सभी के लिए समान है. अब यूपी में दंगे नहीं होते हैं. सभी जगह शांति है. ईद के मौके पर सड़क पर नहीं बल्कि ईदगाह (मस्जिद) में नमाज पढ़ी जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo). सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo).
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बात की है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में बहुत सारे मजहब हैं, लेकिन कितनी शांती है, किसी तरह का दंगा नहीं है, आज ईद है और ईद की नमाज पढ़ी जा रही है, लेकिन किसी भी जगह पर नमाज सड़क पर नहीं बल्कि मस्जिद में हो रही है. आवागमन बंद नहीं है क्योंकि सभी को मालूम है कि यहां कानून का राज है और यह सबके लिए सामान है, इसमें कोई भेदभाव नहीं है.

Advertisement

पहले आजमगढ़ के नाम से लोग घबराते थे: सीएम योगी

सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड प्रदेश के ऐसे दो क्षेत्र थे जो आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए माने जाते थे. मगर, आज दोनों क्षेत्र एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ चुके हैं. आजमगढ़ जैसा जनपद जिसके नाम से लोग घबराते थे. आज आजमगढ़ एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ गया है, वहां एयरपोर्ट भी बन रहा है और अब वहां पर विश्वविद्यालय भी बना रहे हैं

सीएम ने आगे कहा कि आजमगढ़ में अब कोई भय नहीं है, किसी तरह की अराजकता नहीं है, उपद्रव आज उत्सव में बदल गए हैं. अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है. काशी में देव-दीपावली हो रही है. प्रयागराज फिर से कुंभ और माघ मेले के लिए जाना जा रहा है. वृंदावन रंगोत्सव के लिए जाना जा रहा है. अब हर एक इवेंट यूपी में उत्सव में बदलता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंं... माफिया अतीक अहमद के सताए लोगों को वापस मिलेंगी जमीनें! योगी सरकार जल्द ले सकती है फैसला

 

अब राज्य में कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता: सीएम योगी

कुछ दिनों पहले भी सीएम योगी यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बयान आया था. सीएम योगी ने कहा था कि पहले कहा जाता था कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन अब राज्य में कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता. राज्य में कहीं भी अब दंगा नहीं होता. राज्य में अब कानून का राज है. 

सीएम ने यह भी कहा था कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और राज्य दंगों के लिए बदनाम था. पहले प्रदेश की अस्मिता का संकट था, आज प्रदेश उनके (माफियाओं के) लिए संकट बन रहा है. राज्य में हर दिन एक दंगा होता था. साल 2012 से 2017 तक 700 से ज्यादा दंगे हुए थे.

मगर, साल 2017 से 2023 तक यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. एक भी बार कर्फ्यू नहीं लगा, उसकी नौबत ही नहीं आई. अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमी को धमका नहीं सकता. यूपी आज बेहतरीन सुरक्षा की गारंटी देता है. पहले कहा जाता था कि जहां से खराब सड़क आ जाए, वहां से समझ लो यूपी की सीमा आ गई. यह समस्या अब समाप्त हो गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement