
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंच पर छह वर्षीय 'मोहब्बत' नामक लड़का को सम्मानित किया. यह लडका पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे फाजिल जिले के अबोहर कस्बे से अयोध्या तक लगभग 1200 किमी दौड़कर पहुंचा है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 'मोहब्बत' ने 14 नवंबर को अपनी दौड़ प्रारंभ की थी. वह प्रतिदिन 19-20 किमी दौड़ता रहा और सरयू तट पर पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी की. इस साहसिक उपलब्धि ने सभी को प्रेरित किया है. इसको लेकर मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहब्बत को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- '...तब गंगा को देखकर मॉरीशस के PM रो पड़े थे', CM योगी ने धर्म संसद में सुनाया किस्सा
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे चॉकलेट भेंट की और उसके साहस की सराहना की. मुख्यमंत्री ने मोहब्बत से उसका हालचाल पूछा और इस अद्वितीय प्रयास के लिए उसकी हौसलाअफजाई की. लोगों का मानना है कि मोहब्बत का यह अद्वितीय प्रयास न केवल उसकी धार्मिक निष्ठा को दर्शाता है, बल्कि दृढ़संकल्प और अनुशासन का भी उदाहरण है.
अयोध्या में आज से उत्सव शुरू
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव आज से शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. पूरा अयोध्या धाम राममय नजर आने लगा है. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचे हैं. यह भव्य उत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, जहां संगीत और कला जगत की हस्तियां शामिल होंगी.