Advertisement

Noida: उद्घाटन होते ही सिग्नेचर ब्रिज बना 'सेल्फी पॉइंट', भारी पड़ सकती है ये लापरवाही

Parthala Signature Bridge: नोएडा का बहुचर्चित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज जनता के लिए खोल दिया गया है. उद्घाटन होते ही ब्रिज की खूबसूरती देख लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग गई है. ब्रिज देखने में बेहद खूबसूरत है. यही वजह है कि ये एक तरह का सेल्फी पॉइंट बन गया है. 

सीएम योगी ने जनता को समर्पित किया पर्थला ब्रिज. सीएम योगी ने जनता को समर्पित किया पर्थला ब्रिज.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

नोएडा का बहुचर्चित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज जनता के लिए खोल दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका उद्घाटन किया. इसके खुल जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले मार्गों पर जाम से राहत मिलेगी. उधर, उद्घाटन होते ही ब्रिज की खूबसूरती देख लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग गई है.

सिग्नेचर ब्रिज नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना है. यह ब्रिज नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ता है. ऐसे में लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. ब्रिज देखने में बेहद खूबसूरत है. यही वजह है कि ये एक तरह का सेल्फी पॉइंट बन गया है. 

Advertisement

ब्रिज से गुजरने वाले लोग गाड़ियां रोककर सेल्फी ले रहे हैं. कई लोग सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डालकर ब्रिज की बॉउंड्री वॉल पर बैठ रहे हैं. वहीं ब्रिज को लेकर लोगों का कहना है कि इसके बन जाने से जाम से राहत मिलेगी. पहले जाम की वजह एक से डेढ़ घंटे तक परेशानी उठानी पड़ती थी. 

सीएम योगी ने 124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नोएडा में 1700 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें सबसे बहुचर्चित नोएडा का पर्थला सिग्नेचर ब्रिज भी है. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बटन दबाकर 1718.66 करोड़ की लागत से निर्मित नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. 

'आज वो अपने फायदे के लिए फिर कांग्रेस के पास जा पहुंचे'

Advertisement

उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इमरजेंसी के 48 साल होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा और पटना में विपक्षी दलों के महाजुटान को भी आड़े हाथों लिया. CM योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने जेपी और लोकनायक के साथ इमरजेंसी के समय कांग्रेस का विरोध किया था, आज वो अपने फायदे के लिए फिर कांग्रेस के पास जा पहुंचे हैं.

'उसी तरह गौतमबुद्ध नगर भी बारिश से ठंडा हो गया'

CM योगी ने अपने अंदाज में प्रदेश के कानून व्यवस्था और माफिया राज के खत्म होने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में माफिया ठंडे हो गए हैं, उसी तरह गौतमबुद्ध नगर भी बारिश से ठंडा हो गया है. भाषण के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement