Advertisement

MahaKumbh के समापन पर प्रयागराज पहुंचे CM Yogi, अरैल घाट पर लगाई झाड़ू, संगम घाट पर की पूजा

महाकुंभ के समापन पर प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उन्होंने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई में अपना योगदान दिया. फिर संगम घाट पर पूजा-अर्चना की.

साफ-सफाई करते सीएम योगी साफ-सफाई करते सीएम योगी
कुमार अभिषेक
  • प्रयागराज ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाकर अरैल घाट पर साफ-सफाई की. फिर संगम घाट पर जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. सीएम योगी महाकुंभ को सफल बनाने वाले लोगों का आभार व्यक्त करेंगे. इसमें पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी समेत तमाम विभागों के लोग शामिल हैं.

इससे पहले प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें कुंभ में शानदार काम करने के लिए धन्यवाद दिया. रेल मंत्री ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में इतना भव्य आयोजन हुआ. सभी के सहयोग से हम घनिष्ठ समन्वय के साथ काम कर पाए, जिसकी वजह से हम 13,000 ट्रेनों की योजना के मुकाबले 16,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने में सक्षम हुए.

Advertisement

बकौल अश्विनी वैष्णव- हम महाकुंभ के लिए लगभग 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को संगम तक लाने में सक्षम हुए. हमने सुनिश्चित किया कि महाकुंभ के 45 दिनों के दौरान श्रद्धालुओं को रखरखाव के मामले में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर विचार करने और उन्हें भीड़ के रूप में न देखने के लिए निर्देशित किया. हम सभी व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे और रेलवे संचालन नियमावली में स्थायी बदलाव लाएंगे.

बता दें कि प्रयागराज में संगम के पावन तट पर 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला बुधवार को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ ही संपन्न हो गया है. 45 दिन तक चले इस महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे जो एक रिकॉर्ड है. आज त्रिवेणी के तट पर महाकुंभ का आधिकारिक समापन समारोह हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं. 

Advertisement

डिप्टी सीएम ने कही ये बात 

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं सहयोग प्रदान करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अन्य कर्मचारियों का अभिनंदन करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं... मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."

वहीं, प्रयागराज में संपन्न हुए भव्य महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग अपनी वेबसाइट पर साझा किया है. आयोजन को एकता का महाकुंभ करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी.

पीएम ने सीएम योगी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement