Advertisement

वाराणसी: काशी विश्वनाथ पहुंचे सीएम योगी, मुख्यमंत्री के रूप में 125वीं बार किए दर्शन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी ने 125वीं बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. इस बार श्रावण माह में योगी का ये दूसरा दौरा है. सावन के पहले सोमवार को भी यूपी सीएम ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी.

बाबा काशी विश्वनाथ का पूजन करते सीएम योगी की फाइल फोटो (Credits: Social Media) बाबा काशी विश्वनाथ का पूजन करते सीएम योगी की फाइल फोटो (Credits: Social Media)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:15 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. यूपी के सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ ने 125वीं बार बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. इससे पहले मुख्यमंत्री ने वाराणसी पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. साथ ही सावन महीने के शेष दिनों के लिए मंदिर में व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए.

Advertisement

125वीं बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी ने 125वीं बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. इस बार श्रावण माह में योगी का ये दूसरा दौरा है. सावन के पहले सोमवार को भी यूपी सीएम ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी.

यूपी सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ का ‘षोडशोपचार पूजन’ किया. बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल काल भैरव के दरबार में सवा सौ बार दर्शन करने वाले योगी आदित्यनाथ इकलौते मुख्यमंत्री हैं. गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ का सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पण अक्सर दिखाई पड़ता है. योगी ने काल भैरव मंदिर में विधि विधान से पूजन किया.

दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश

काशी कॉरिडोर के निर्माण में यूपी के मुख्यमंत्री की सक्रिय भूमिका रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्विकास के लिए भूमिपूजन से लेकर उद्घाटन तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर पल के साक्षी रहे हैं. मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए निर्देश दिए.

Advertisement

वरिष्ठ अर्चक श्रीकांत मिश्र ने कहा, 'प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्यमंत्री का निष्ठ भाव व अंतर्मन से बाबा से जुड़ने का भाव दिखता है. योगी जी हमेशा देश, प्रदेश और लोक कल्याण के भाव से बाबा की पूजा करते है.' योगी ने 26 मई 2017 से 11 दिसंबर 2022 तक 93 बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था. मार्च 2023 में दर्शन का शतक पूरा किया. 

17 अगस्त 2024 को उन्होंने 125 वीं बार दर्शन पूरा किया. इससे पहले वाराणसी पहुंच कर योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. रात में उन्होंने काशी की सड़कों पर विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement