Advertisement

जानिए क्या है नैमिषारण्य, जिसे अयोध्या की तरह विकसित करने का सीएम योगी ने किया ऐलान, 74 परियोजनाओं की शुरुआत की

सीएम योगी रविवार को सीतापुर के नैमिषारण्य में पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूजा अर्चना और हवन किया. सीएम योगी ने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र की उपेक्षा की गई लेकिन उनकी सरकार में नैमिष धाम के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है. 'आज पूरा देश नैमिषारण्य आना चाहता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हिंदू तीर्थ स्थल नैमिषारण्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि नैमिषारण्य का विकास अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा और यह सरकार की प्राथमिकता है. 

सीएम योगी सीतापुर के नैमिषारण्य में पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूजा अर्चना और हवन किया. सीएम योगी ने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र की उपेक्षा की गई लेकिन उनकी सरकार में नैमिष धाम के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है. 'आज पूरा देश नैमिषारण्य आना चाहता है. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. 

Advertisement

छात्रा का दुपट्टा खींचा गया, तुम आरती उतार रहे थे क्या… CM योगी ने अंबेडकर नगर के SP को लगाई फटकार, जानिए मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
 

सीएम योगी ने दी 550 करोड़ की सौगात

सीएम योगी ने कहा, हमें एक अनुकूल वातावरण बनाना होगा, जो केवल स्वच्छता से ही प्राप्त किया जा सकता है. इसके साथ ही, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. सीएम योगी ने नैमिषारण्य धाम के बाद प्राचीन भूतेश्वरनाथ मंदिर और मां ललिता देवी मंदिर के दर्शन किए. 

सीएम योगी ने कहा सीतापुर के विकास के लिए 550 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सरकार ने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने 91 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 460 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. 

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के वैदिक और पौराणिक गौरव को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि लखनऊ के निकट स्थित होने के बावजूद यह क्षेत्र पहले उपेक्षित और विकास से वंचित रहा. आज यहां इलेक्ट्रिक बस सेवा और हेलीकॉप्टर सेवा के साथ-साथ सड़कों को चौड़ा करने पर भी तेजी से काम चल रहा है. हालांकि, यहां अब तक जो विकास हुआ है, वह बड़ी तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र है. बहुत कुछ बहुत सारा काम किया जाना बाकी है. 

अल्पसंख्यक छात्रों को योगी सरकार का तोहफा, मेरिट के आधार पर वरीयता प्रणाली लागू
 

पवित्र तीर्थ स्थल है नैमिषारण्य 

नैमिषारण्य यूपी के सीतापुर में स्थित नैमिषारण्य एक पवित्र तीर्थ स्थल है. कहा जाता है कि यहीं पर महापुराण लिखे गए और यहीं पर पहली बार सत्यनारायण की कथा की गई थी. इस धाम का इतिहास रामायण से भी जुड़ा है. यहीं पर भगवान श्रीराम ने अश्वमेध यज्ञ पूरा किया था. इस जगह का संबंध महर्षि वाल्मीकि, लव-कुश से भी रहा है. साथ ही  महाभारत काल में युधिष्ठिर और अर्जुन भी यहां आए थे. नैमिषारण्य की यात्रा के बिना चार धाम की यात्रा भी अधूरी मानी जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement