Advertisement

'अफवाहों पर ध्यान न दें, जो जिस घाट पर है वहीं करे स्नान...' महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से CM योगी की अपील

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में उमड़ी भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें. CM योगी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि संगम की ओर जाने की कोशिश न करें और जो जिस घाट के पास है, वहीं स्नान करें.

सीएम योगी आदित्यनाथ. (File) सीएम योगी आदित्यनाथ. (File)
कुमार अभिषेक/श्वेता सिंह
  • प्रयागराज,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मची भगदड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के हर घाट को स्नान के लिए व्यवस्थित किया गया है, इसलिए श्रद्धालु जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि स्नान का यह पावन अवसर सुगम और सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके.

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने की श्रद्धालुओं से अपील -

माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।

प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 29, 2025

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसको लेकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने अलग-अलग घाटों को स्नान के लिए तैयार किया है, जहां श्रद्धालु आसानी से स्नान कर सकते हैं. सीएम योगी ने अपील की है कि श्रद्धालु प्रशासन का सहयोग करें और स्नान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद करें.

यह भी पढ़ें: कन्फर्म टिकट के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, मच गई मारामारी... महाकुंभ जा रही भीड़ की ये तस्वीरें होश उड़ा देंगी

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और आधिकारिक निर्देशों पर ही ध्यान दें. उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था है और प्रशासन स्नान पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल, सिविल डिफेंस और अन्य एजेंसियों को तैनात किया गया है. लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि महाकुंभ का यह पवित्र पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement