Advertisement

'चाचा-भतीजे में लगती थी होड़, कौन-कहां से करेगा कितनी वसूली', अखिलेश-शिवपाल पर CM योगी का तंज

सीएम योगी ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय दोनों में वसूली करने की होड़ लगती थी. सीएम ने कहा कि इनकी सरकार में ऐसी कोई भर्ती नहीं थी, जिसकी जांच न हो रही हो. कोई भर्ती ऐसी नहीं थी कि जिसमें न्यायालय को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो.

सीएम योगी ने अखिलेश-शिवपाल पर कसा तंज सीएम योगी ने अखिलेश-शिवपाल पर कसा तंज
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 के पहले चाचा-भतीजे में होड़ लगती थी कि कौन-कहां से कितनी वसूली करेगा. सीएम योगी ने कहा कि होड़ का ये जो सिलसिला चलता था, उसने उत्तर प्रदेश को किस रसातल में पहुंचा दिया था.  

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "इनकी सरकार में ऐसी कोई भर्ती नहीं थी, जिसकी जांच न हो रही हो, कोई भर्ती ऐसी नहीं थी कि जिसमें न्यायालय को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो. कोई भी ऐसी प्रक्रिया इन्होंने नहीं अपनाई थी, जिसमें कहीं पारदर्शिता और निष्पक्षता दिखाई देती हो, लेकिन आज इससे दूर हटकर उत्तर प्रदेश ने जो प्रणाली अपनाई है, इसका परिणाम है कि बीते सात साल में साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में और दो करोड़ से अधिक युवाओं को यूपी के अन्य जरूरतमंद लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने में मदद की. इसी का परिणाम है कि यूपी में बेरोजगारी की दर अपने निम्नतम स्तर पर है."  

Advertisement

सीएम ने कहा, 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं. इनमें चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सहायक शोध अधिकारी के रूप में 537 पद हैं. लघु सिंचाई विभाग, वित्त, नियोजन विभाग के लगभग 193, आवास मत्स्य, पर्यटन, सहकारिता, कृषि विपणन आदि 228, वन विभाग के 37 पदों पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है. जितने भी युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित हुए हैं, उनमें आरक्षण के नियमों का पूरा पालन किया गया है. युवाओं की मेहनत का परिणाम इनके सामने हैं. एक भी व्यक्ति ने, परिवार के सदस्य ने किसी से भी सिफारिश नहीं की होगी और न ही कोई लेन-देन किया होगा. सीएम योगी ने पूछा कि क्या ये 2017 से पहले संभव था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement