Advertisement

शिवलिंग से लिपटा फन फैलाए कोबरा, श्रद्धालुओं ने उतारी आरती, झांसी का VIDEO VIRAL

Jhansi News: जिस शिवलिंग पर लोगों को जल चढ़ाना था उसपर फन फैलाए सांप लिपटा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

झांसी: शिवलिंग से लिपटा कोबरा सांप झांसी: शिवलिंग से लिपटा कोबरा सांप
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

सावन के महीने में यूपी के झांसी से ऐसा वीडियो आया जिसे देख हर कोई दंग रह गया. दरअसल, यहां एक प्राचीन मंदिर के शिवलिंग में किंग कोबरा (काला नाग) लिपटा हुआ था. आसपास काफी संख्या में मंदिर आए श्रद्धालु मौजूद थे. जिस शिवलिंग पर लोगों को जल चढ़ाना था उसपर फन फैलाए सांप लिपटा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है की श्रद्धालु विधि-विधान से पूजा कर रहे हैं, वहीं सांप फन फैलाए इधर-उधर कर रहा है. 

Advertisement

पूरा मामला जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र स्थित प्राचीन केदारेश्वर मंदिर का है. जहां बीते दिनों शिवलिंग में एक कोबरा नाग लिपटा हुआ नजर आया था. इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, झांसी मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर मऊरानीपुर कस्बे में ऊंची पहाड़ी पर प्राचीन केदारेश्वर मंदिर स्थित है. यह मंदिर चंदेल काल के दौरान पत्थर से बनाया था. बताया जा रहा है कि नागपंचमी पर मंदिर के अंदर शिवलिंग से कोबरा नाग लिपटा हुआ था. जब इसकी जानकारी शिव भक्तों को हुई तो वह मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना शुरु कर दी.  

मंदिर में शिवलिंग नंदी की पीठ पर स्थापित है. दावा किया जाता है कि आज भी इस मंदिर के शिवलिंग की पूजा अदृश्य शक्ति के द्वारा ही की जाती है. कहते हैं कि यहां सच्चे और श्रृद्धा से पूजा अर्चना करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. ऐसे में यहां पर दूर-दूर से भक्त आते हैं. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी रौनक बबेले का कहना है कि केदारेश्वर मंदिर काफी प्राचीन है. वहां पर नागपंचमी के दिन शिवलिंग से सर्प लिपटा हुआ दिखाई दिया, जिसकी पूजा सभी लोगों ने बड़े ही आस्था के साथ की. वहीं मंदिर के पुजारी के मुताबिक, यह मंदिर भगवान शिव के नंदी अवतार का है और द्वापर युग में स्थापित हुआ था, जब पांडवों का अज्ञातवास हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement