Advertisement

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, ड्यूटी पर तैनात सिपाही के अलावा 3 किसानों की गई जान

यूपी के फतेहपुर जिले में ठंड का प्रकोप जारी है. इसकी वजह से यहां मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे के अंदर ठंड ने पीआरवी के सिपाही सहित चार लोगों की जान ले ली है. इसमें तीन किसान अपने खेतों में पानी लगाने गए थे. तभी अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई.

श्रद्धांजलि देते अधिकारी श्रद्धांजलि देते अधिकारी
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ठंड के प्रकोप से मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे के अंदर ठंड ने पीआरवी के सिपाही सहित चार लोगों की जान ले ली है. इसमें तीन किसान की खेत में पानी लगाने के लिए गए थे. मगर, वहां ठंड की चपेट में आने से अचानक उनकी तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.

Advertisement

यूपी पुलिस में तैनात पीआरवी के सिपाही 38 साल के राजेंद्र सोनकर की ठंड लगने से मौत हो गई. वह रायबरेली जिले के रघुनाथगंज का रहना वाला था. उनकी तैनाती फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में पीआरवी में थी. मंगलवार सुबह वह अपने सहकर्मियों के साथ ड्यूटी पर थे. अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद सहकर्मियों ने इलाज के लिए हरदोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 

एसपी सहित पुलिस के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

वहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने जवान को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया.

सुबह गए थे खेत, अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम

Advertisement

हथगाम थाना क्षेत्र के देवकली के रहने वाले राम सुमेर सुबह खेत गए थे. अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. मगर, उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

इसी तरह बकेवर थाना क्षेत्र के भेसौली के रहने वाले 40 साल के अनिल कुमार भी खेत में पानी लगाने गए थे. वहां उनकी मौत हो गई. परिजन खेत में खाना देने के लिए गए, तो पता चला कि अनिल कुमार की मौत हो गई है. मृतक के परिजन बृज नंदकिशोर ने बताया की खेतों में पानी लगाने के दौरान ठंड लगने की वजह से मौत हो गई है.

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

चौथा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कचरौली गांव के रहने वाले 42 साल के उदय राज पासवान का है. वह भी खेत में पानी लगाने के लिए गए थे. वहां, उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन इलाज के लिए जब अस्पताल ले जा रहे थे, तो रास्ते में मौत हो गई.

मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि मंगलवार की सुबह खेत में पानी लगाने गए थे. शाम तक वह वापस नहीं आए, तो घर से बच्चों को भेजा. उसने देखा कि उदय की हालत बिगड़ गई है. हम उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement