Advertisement

नोएडा के डीसीपी के खिलाफ 'PMO' में शिकायत, IPS ने दी सफाई

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सेंट्रल इलाके के डीसीपी पर गंभीर आरोप लगे हैं. डीसीपी राम बदन सिंह के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि सीओ पद पर तैनात रहते हुए राम बदन सिंह ने 1999 से 2003 के बीच बेकसूर लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया था.

डीसीपी राम बदन सिंह डीसीपी राम बदन सिंह
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सेंट्रल इलाके के डीसीपी राम बदन सिंह के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इससे पहले नोएडा में सीओ पद पर तैनात रहे राम बदन सिंह ने बेकसूर लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया था. फिर से वे वही काम कर रहे हैं. पत्र में शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान नहीं बताई है. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक शिकायती पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह के खिलाफ भेजी गई है. अपनी शिकायत में अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि वो 70 साल के बुजुर्ग हैं.

जेल से रिहा होने के बाद बेटे ने लगाई फांसी- शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता के मुताबिक 1999 से लेकर 2003 तक नोएडा में सीओ पद पर तैनात राम बदन सिंह ने फर्जी तरीके से उनके बेटे को एक मामले में फंसा दिया. जेल से रिहा होने के बाद उनके बेटे ने फांसी लगा ली. उन्होंने बेटे की मौत का जिम्मेदार डीसीपी राम बदन सिंह को ठहराया है.

इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सीईओ के पद पर रहते हुए राम बदन सिंह ने 1999 से 2003 तक कुछ लोगों के साथ मिलकर नोएडा में बेकसूर लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया था. साथ ही उनसे वसूली किया करते थे.

Advertisement

डीसीपी बनने के बाद कर रहे हैं फर्जी कार्रवाई- शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता ने आगे लिखा है कि अब एक बार फिर से डीसीपी के पद पर तैनात राम बदन सिंह लोगों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट लगाकर फर्जी कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही नोएडा में खुलेआम वसूली कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने अपना नाम गुप्त रखा है. इसका कारण उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि जान को खतरा होने की वजह से पहचान नहीं बता सकता.

DCP ने दी सफाई 

मामले में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर कोई शिकायत हुई है, तो उसकी सच्चाई से जांच कराई जाए. इसके बाद सब साफ हो जाएगा. इस मामले में और कुछ नहीं कह सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement