Advertisement

सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस नेता समारोह में हिस्सा लेंगे या नहीं, यह तय नहीं है.

Former Congress president Sonia Gandhi and current party chief Mallikarjun Kharge at the extended CWC meeting in Hyderabad on Sunday. (Photo: X/@kharge) Former Congress president Sonia Gandhi and current party chief Mallikarjun Kharge at the extended CWC meeting in Hyderabad on Sunday. (Photo: X/@kharge)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को अयोध्या में राम मंदिर के नए भवन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. अयोध्या में यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य जजमान होंगे. वे प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा करेंगे. 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से खड़गे, सोनिया गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस नेता समारोह में हिस्सा लेंगे या नहीं, यह तय नहीं है. सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है.

Advertisement

'मनमोहन और एचडी देवगौड़ा को भी न्योता'

सूत्रों ने कहा कि खड़गे, सोनिया गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है. समारोह के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी निमंत्रण मिला है. सूत्रों ने कहा, ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निमंत्रण दिया है. आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है.

'अयोध्या में टेंट सिटी बनाई गई'

ट्रस्ट ने कहा है कि विभिन्न परंपराओं के पूज्य संतों के साथ-साथ हर क्षेत्र में देश के सम्मान में योगदान देने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है. ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थक्षेत्रपुरम (बाग बिजैसी) में एक टेंट सिटी स्थापित की गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल शामिल है. देशभर से लगभग 150 डॉक्टर इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं. ट्रस्ट ने कहा है कि समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

(रिपोर्ट: मोहित बब्बर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement