Advertisement

मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय, लखनऊ पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर सरकार को घेरा

कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे. वह जेल में बंद संभल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे. अजय राय ने पुलिस कस्टडी में ब्राह्मण लड़के की मौत पर सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विजय शर्मा को फर्जी मुकदमें में जेल भेजा गया है.

अजय राय- फाइल फोटो अजय राय- फाइल फोटो
जगत गौतम
  • लखनऊ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे. वह जेल में बंद संभल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे. अजय राय ने पुलिस कस्टडी में ब्राह्मण लड़के की मौत पर सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विजय शर्मा को फर्जी मुकदमें में जेल भेजा गया है. अजय राय ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री संजीव बालियन के दबाव में हमारे जिला अध्यक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है. हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं. 

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस कस्टडी में ब्राह्मण लड़के की हत्या हो गई. ये सरकार लगातार अत्याचार कर रही है, लगातार घटनाएं घट रही हैं. DM कंपाउंड कानपुर में एक शव मिला है. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज है.

अजय राय ने कहा कि उप चुनाव में पूरी नौ सीटों पर हम इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं. महिलाएं पुलिस की वर्दी में सुरक्षित नहीं हैं. शिवपाल यादव के पिटोगे वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि ये हिंदुस्तान के लोग हैं, ये सब मुट्ठी बांधकर खड़े हैं, ये जनता बंटने वाली नहीं है. भाजपा अपने फायदे के लिए ये नारा दे रही है. हिंदुस्तान का आवाम एकजुट होकर खड़ा है. अजय राय ने जातीय जनगणना कराने की मांग की.

Advertisement

पुलिस हिरासत में युवक की मौत
दरअसल, उत्तर प्रदेश की एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है, राजधानी लखनऊ में एक मामूली विवाद में पुलिस ने एक शख्स मोहित पांडेय को हिरासत में लिया था. रात में 11 बजे पुलिस ने आरोपी को उठाया, और रात डेढ़ बजे जानकारी सामने आई कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई, अब पुलिस की हिरासत में हुई इस मौत पर हंगामा मचा हुआ है. आरोप लग रहे हैं कि पुलिस की पिटाई के चलते युवक की जान गई है. ये मामला लखनऊ के चिनहट थाने का है. इस घटना के बाद युवक के परिवार का आरोप है कि चिनहट थाने के पुलिसवालों ने मोहित को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement