Advertisement

कांग्रेस नेता उदित राज की मायावती पर विवादित टिप्पणी, भड़के आकाश आनंद... UP पुलिस को दिया अल्टीमेटम

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा ने भी उदित राज की टिप्पणी के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी की. (PTI/File Photo) कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी की. (PTI/File Photo)
अरविंद ओझा
  • लखनऊ ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने 17 फरवरी को लखनऊ में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयानबाजी कर दी. उदित राज के इस बयान पर मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्‍तराधिकारी माने जा रहे आकाश आनंद भड़क गए हैं. उन्‍होंने यूपी पुलिस को 24 घंटे के भीतर उदित राज को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. बता दें कि उदित राज पहले बसपा में थे. इसके बाद बीजेपी में आ गए थे और दिल्ली से सांसद भी बने थे. 2019 में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Advertisement

उदित राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाभारत के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा, 'अर्जुन ने पूछा कि अपने सगे-संबंधियों को कैसे मारेंगे? तो कृष्ण ने कहा की कोई सगा-संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और मार दो, अपने लोगों को ही मार दो. तो आज फिर हमारे कृष्ण ने मुझे कह दिया है कि जो अपना दुश्मन है, जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है उसे सबसे पहले मार दो. मैने प्रेस रिलीज में लिख दिया है वह सिर्फ मायावती हैं जिन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है.'

यह भी पढ़ें: 'यह भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप तो नहीं?', वोटर टर्नआउट बढ़ाने वाले अमेरिकी निवेश पर बोलीं मायावती

उदित राज के इसी बयान पर बहुजन समाज पार्टी के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर आकाश आनंद आग बबूला हैं. आकाश ने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा, 'आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे, उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है. जबकि उदितराज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है. उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी करके सांसद या विधायक बन सके. इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है.'

Advertisement

आकाश आनंद ने आगे लिखा, 'मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं, लेकिन बाबा साहेब और मान्यवर कांशीराम साहेब के मिशन को उदित राज ज़्यादा समझता हूं. आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ो सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं. अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के करोडों दलित, शोषित, वंचित गरीबों को राजनैतिक ताकत के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली हमारी परमपूज्य आदरणीय बहन कु. मायावती जी को गला घोंटना की धमकी दे रहा है. मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं की वह 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है.'

यह भी पढ़ें: मायावती ने भारतीय चुनावों में 'विदेशी प्रभाव' पर चिंता जताई, कहा- अमेरिकी एजेंसी ने 21 मिलियन डॉलर भेजे

मायावती को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर भाजपा भी हमलावर है. बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस नेता उदित राज कह रहे हैं कि उनके कृष्ण ने उन्हें आदेश दिया है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मार दिया जाए. क्या राहुल गांधी ही वह व्यक्ति हैं, जिन्हें कृष्ण की उपाधि दी गई है? क्या कांग्रेस के भीतर इतनी झुंझलाहट बढ़ गई है कि अब भाषा और राजनीति, दोनों में हिंसा का भाव हावी हो चुका है? राजनीतिक विरोध अपनी जगह है, लेकिन सार्वजनिक जीवन में इस तरह किसी की हत्या की बात करना कितना जायज है? कांग्रेस हमेशा से दलित-विरोधी रही है, और यह षड्यंत्र उसी मानसिकता को दर्शाता है. पहले सपा ने भी इसी तरह मायावती पर जानलेवा हमला करवाया था. सपा और कांग्रेस ने हमेशा सामाजिक न्याय के नाम पर दलितों और पिछड़ों को ठगने का काम किया है.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement