Advertisement

Kaushambi: बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने सिपाही को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

कौशांबी जिले में बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस के एक सिपाही को बोलेरो से रौंद दिया. इस घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बदमाशों ने पुलिस के एक सिपाही को बोलेरो से रौंदा बदमाशों ने पुलिस के एक सिपाही को बोलेरो से रौंदा
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस के एक सिपाही को बोलेरो से रौंद दिया. इस घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास कर रहा था. तभी तेज रफ्तार बेलोरो ने सिपाही को रौंद दिया और मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज मामले की जांच शुरू की. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं पुलिसकर्मियों में शौक की लहर दौड़ गई.

नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को कार सवार ने कुचला, दिल दहला देगा वीडियो

बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने सिपाही को रौंदा

बताया जा रहा है कि मृतक अवनीश दुबे (24) बलिया जिले के बेल्थरा गांव के रहने वाले थे. अवनीश दुबे 2018 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे. इस वक्त वो कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर चौकी पर तैनात थे. हादसे की जानकारी पुलिस विभाग ने उनके बड़े भाई जगमोहन दुबे को दी थी.  

Advertisement

इस मामले पर SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार भोर में सराय अकिल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी बीच पटेल चौराहा पर एक बोलेरो गाड़ी ने सिपाही अवनीश दुबे को टक्कर मार दी. उसे तत्काल स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया और बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज के SRN अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना के संदर्भ में सराय अकिल थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है अज्ञात वाहन और आरोपी की तलाश की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement