Advertisement

पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मारने वाले कांस्टेबल की भी हुई मौत, ट्रामा सेंटर में था भर्ती

लखनऊ के कृष्ण नगर इलाके में शुक्रवार की रात एक सिपाही ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार लिया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई. 2011 बैच का सर्वेश रावत कानपुर के कल्याणपुर थाने में तैनात था. जबकि उसकी पत्नी मीरा रावत लखनऊ के जीपीओ में क्लर्क थी.

पति-पत्नी की फाइल फोटो. पति-पत्नी की फाइल फोटो.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कांस्टेबल ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घायल कांस्टेबल को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. जहां सुबह कांस्टेबल की भी मौत हो गई. 

Advertisement

घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजादनगर की है. जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सर्वेश रावत 2011 बैच का कांस्टेबल है. कांस्टेबल सर्वेश रावत और पत्नी चंद्रिका रावत के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसको लेकर ही कृष्णा नगर में पत्नी से घरेलू विवाद के बाद पहले अपनी पत्नी चंद्रिका रावत की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.

ये भी पढ़ें- Bihar: लेडी कॉन्स्टेबल के पति का खूनी खेल, मां-पत्नी और बच्चों का किया मर्डर, फिर कर लिया सुसाइड

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस का कहना है कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में दो लोगों को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. सूचना के अनुसार महिला का नाम मीरा उनकी उम्र लगभग 28 से 30 साल थी और उसके पति का नाम सर्वेश रावत है. जानकारी के मुताबिक सर्वेश रावत ने पहले मीरा को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मार ली. मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल पत्नी का 'दूसरा रिलेशन'... कलह में खत्म हुईं 5 जिंदगियां, सूना रह गया पुलिस लाइन का क्वार्टर नंबर CB-38

शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच शुरू हो गया था विवाद

सर्वेश और मीरा की शादी 2019 में हुई थी. लेकिन शादी के 1 साल बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते थे. 2020 में मीरा ने पति सर्वेश पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा लिखा दिया था.  हालांकि, दोनों ने  2021 में कोर्ट में समझौता कर लिया था.
 
शुक्रवार की शाम मीरा अपनी 8 महीने की बेटी रितिका के साथ कृष्णा नगर के आजाद नगर इलाके में स्थित मायके गई थी. शुक्रवार की शाम सर्वेश छुट्टी पर आने के बाद पत्नी से मिलने पहुंचा. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. इस पर सर्वेश ने अवैध पिस्तौल से पहले पत्नी मीरा को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement