Advertisement

सपा के साथ जाना, जानबूझकर जहर खाने के समान : ओमप्रकाश राजभर

सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के बताए हुए रास्ते पर चलकर हमें समाज को एकजुट करना है. हम उनके आदर्शों को पालन करेंगे. हम आगे तभी बढ़ेंगे जब हम शिक्षित, संगठित व संघर्ष करेंगे. जब हम सदन में अपने समाज के उत्थान की बात करते हैं तो हमारी समाज से चुनकर सदन में गए लोग हम पर हंसते हैं.

ओपी राजभर. ओपी राजभर.
कुमार अभिषेक
  • गाजीपुर,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

यूपी के गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जहूराबाद के वर्तमान विधायक ओमप्रकाश राजभर बिरनो क्षेत्र के बद्धुपुर पोखरा स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे थे. उन्हें कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया था. ओपी राजभर के साथ जखनियाँ सुरक्षित विधानसभा के विधायक बेदीराम भी मौजूद थे.

सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के बताए हुए रास्ते पर चलकर हमें समाज को एकजुट करना है. हम उनके आदर्शों को पालन करेंगे. हम आगे तभी बढ़ेंगे जब हम शिक्षित, संगठित व संघर्ष करेंगे. जब हम सदन में अपने समाज के उत्थान की बात करते हैं तो हमारी समाज से चुनकर सदन में गए लोग हम पर हंसते हैं.

Advertisement

यूपी में होनी चाहिए शराबबंदी

उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी शराब बंद होना चाहिए, उन्होंने कहा कि राजभर को एसटी में शामिल करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक मैं संघर्ष करूंगा. हमारे भी घर पर रेड पड़ी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला आने वाले समय में प्रदेश का मुखिया राजभर का बेटा बनेगा. सत्ता के लोग अपनी बिरादरी को देखकर नौकरी दे रहे हैं.

सपा को किसी भी तरह सत्ता चाहिए

रामचरितमानस पर सपा के एक तबके द्वारा आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं. जब यह सवाल राजभर से पूछा गया तो उन्होंने सपा मुखिया पर बरसते हुए कहा, ''ये लोग सत्ता के लिए पागल हो चुके हैं, इन्हें किसी तरह सत्ता चाहिए.''

राजभर ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा, ''बनारस पुलिस लाइन की दीवार क्यों और कैसे टूट गयी थी और दो ही दिन में कैसे बन गयी. उन्होंने कहा कि 4 सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण को मात्र 12 जातियां ही लाभ उठा रहीं हैं, शेष जातियों को भी बांट कर आरक्षण का लाभ सरकार दे, लेकिन नहीं दिया, सरकार किसकी थी समाजवादी पार्टी की, प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किसने किया, सपा ने.''

Advertisement

कभी-कभी जानबूझकर जहर खाया जाता है

राजभर ने साल 2022 में विधानसभा में सपा के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर हंस कर कहा कि कभी कभी जानबूझकर भी जहर खाया जाता है, राजभर ने बजट को एक स्वाभविक प्रक्रिया बताया और अमूल दूध के बढ़े दाम पर चुटकी लेते हुए कहा कि महंगा दूध जो खरीदेगा वो ही न गुस्साएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement