Advertisement

विवाद और धमकी... दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या

अलीगढ़ के एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अनुज के रूप में हुई है. भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रतिद्वंद्वी परिवार के सदस्यों ने उसे अकेला पाकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. दरअसल, एक ही समुदाय के दो परिवार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए अक्सर झगड़ते रहते थे. इसको लेकर अनुज और उसके परिवार के सदस्य दूसरे परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सासनी गेट थाने जा रहे थे, तभी यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें- यूपी: AMU कैंपस में फायरिंग, 2 कर्मचारी घायल, हमलावर को लोगों ने दबोचा

एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया

घटना पाला पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई है. क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया, अनुज को दूसरे पक्ष ने अकेला पाकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में शिकायत मिली है और आगे की कार्रवाई चल रही है.

Advertisement

तीन दिनों से पड़ोसी दे रहा था धमकी

अभय कुमार पांडेय ने बताया, पीड़ित परिवार ने शिकायत में दो लोगों राजन और रजत का नाम लिया है. हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने में जमा हो गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पीड़ित परिवार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें पड़ोसी परिवार के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा धमकाया जा रहा था. उन्होंने इस बारे में पुलिस चौकी में शिकायत भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement