Advertisement

UP: नाजायज संबंध को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद, जमकर चले पत्थर और हुई फायरिंग

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में पति-पत्नी के झगड़े ने गुुरुवार रात हिंसक मोड़ ले लिया. पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को पीटा और फायरिंग की. पति का दूसरी महिला से संबंध होने के कारण झगड़ा चल रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पति-पत्नी के झगड़े में चली गोली पति-पत्नी के झगड़े में चली गोली
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े में हिंसा भड़क उठी. आरोप है कि पति आसिफ, जो श्याम नगर का निवासी है अपनी पत्नी से मिलने आया था. उसकी पत्नी पिछले डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही है. पत्नी के भाई जुबैर ने बताया कि आसिफ के दूसरी महिला, रुही, के साथ नाजायज संबंध होने की वजह से पति-पत्नी के बीच तनाव था. इसी के चलते उनकी बहन मायके में रह रही थी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की न्यू मदीना कॉलोनी में रहने वाली निशा का निकाह चार साल पहले श्यामनगर निवासी आसिफ से हुआ था, इनके दो बच्चे भी हैं. निशा को पता चला आसिफ के किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा है, इसी बात को लेकर कुछ समय से दोनों में अनबन चल रही थी. 15 दिन पहले इसी बात को लेकर आसिफ और निशा में काफी झगड़ा हुआ और निशा मायके लौट गई. 

पति-पत्नी के विवाद में हुई फायरिंग 

आरोप है कि गुरुवार रात आसिफ और उसके परिजन घर के बाहर आए और फायरिंग कर दी. साथ ही आसिफ ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर एसपी सिटी ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है, जिसमें आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है और जांच जारी है. ससुराल पक्ष द्वारा किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement