Advertisement

कोरोना पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, विदेश यात्रा से लौटे लोगों का होगा कोविड टेस्ट

चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद भारत के उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी CMO को चौकसी बढ़ाने और एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप ले चुका है. इस समय चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह हो गया है कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग गई हैं. मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं. इसी बीच भारत के उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार ने अलर्ट जारी किया है. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

उन्होंने एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए हैं.

कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए
डिप्टी सीएम द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके. प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाए. सर्दी-जुखाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें. कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच करवाई जाए. इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाए. 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार उपलब्ध करवाया जाये.

जांच व उपचार के इंतजाम करें
कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें. ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें. मास्क, पीपीई किट व ग्लव्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें. उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें.

चीन के बाद ही दुनिया में फैला था कोरोना
बता दें, अब चीन में हुए इस कोरोना विस्फोट ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. पहले भी चीन के बाद ही कोरोना का वायरस दुनिया के दूसरे देशों तक फैला था. दरअसल, चीन की शी जिनपिंग सरकार ने कोविड को लेकर अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को देश में तमाम विरोधों के बाद खत्म कर दिया था. इसके बाद कोरोना के केसों में बहुत ज्यादा तेजी से इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक चीन के उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले शहरों में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी
इस समय चीन में बदतर हालात के चलते डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी के साथ-साथ दवा पर भी संकट गहराने लगा है. हर रोज सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है. वहीं, विशेषज्ञों का दावा है कि चीन में 2023 में कोरोना विस्फोट हो सकता है. यहां लाखों लोगों की मौत हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement