Advertisement

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 130 कोरोना केस, जानिए इन जिलों का हाल

यूपी के रायबरेली जिले में भी कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल पूरे जिले में एक पॉजिटिव केस जो 21 मार्च को मिला था उसका क्वारंटाइन करवाते हुए इलाज किया जा रहा है. सीएमओ वीरेंद्र सिंह के अनुसार जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी में विभिन्न जांचें करवाई जा रही हैं और विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सत्यम मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

कोरोनावायरस एक बार फिर से अपना पैर पसारने लगा है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है और लगातार जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रही है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 130 केस कोरोना के सामने आए हैं, जिसमें गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा किस देखने को मिले हैं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की बात करें तो औरैया में कोविड की जांच तेज करने के आदेश दिए गए हैं. जहां पर 60 से 70 मरीजों की जांच प्रतिदिन की जा रही है. वहीं सस्पेक्टेड केसों पर बराबर नजर रखी जा रही है. औरैया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी चिकित्सा इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि कोविड लक्षण वाले रोगियों की आरटीपीसीआर जांच अवश्य कराएं.

Advertisement

फतेहपुर की बात करें तो कोरोना का एक एक्टिव केस सामने आया है, जिसके बाद फतेहपुर जिलाधकारी श्रुति की अगुवई में जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी में कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए निर्देश दिए गए हैं. बागपत जिले की बात करें तो करोना के हालात सामान्य हैं. फिलहाल अब तक 3 से 4 मरीज सामने आए हैं और कोरोना से निपटने के लिए के सीएमओ ने टीमें गठित की हैं.

रायबरेली में तैयारी पूरी
यूपी के रायबरेली जिले में भी कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल पूरे जिले में एक पॉजिटिव केस जो 21 मार्च को मिला था उसका क्वारंटाइन करवाते हुए इलाज किया जा रहा है. सीएमओ वीरेंद्र सिंह के अनुसार जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी में विभिन्न जांचें करवाई जा रही हैं और विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. प्रयागराज जिले की बात करें तो प्रयागराज में कोरोना के तीन मरीज़ पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना के सैंपल जांच की बात करें तो कुल 265 टेस्ट किए गए हैं. वहीं चित्रकूट जिले में फिलहाल कोरोना का कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है. 

Advertisement

जानिए इन जिलों का हाल 
हमीरपुर जिले में भी कोरोना के मरीजों की तादाद जीरो है. एक भी एक्टिव केस नहीं है. जिला अस्पताल में कोरोना की नियमित जांच हो रही है इसके बावजूद कोई नया केस नहीं मिला है. जिला बलरामपुर में भी अभी कोई भी कोविड-19 केस दर्ज नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 30 मार्च को कोविड का कोई भी मरीज नहीं मिला है. लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल ने कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानी बरतने की हिदायत दी है, जिसमें बुजुर्गों और बच्चों को भीड़ भाड़ वाली जगह पर न ले जाने को कहा गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement