Advertisement

UP के अस्पतालों में मॉक ड्रिल: हमीरपुर के सरकारी अस्पताल के IUC में लगा ताला

कोरोना वायरस से लड़ाई की तैयारी एक बार फिर तेज हो गई है. चीन का हाल देख देश की राज्य सरकारें पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई हैं. इसी के तहत मॉड ड्रिल कर तैयारियों को जायजा लिया गया. लेकिन यूपी के हमीरपुर के सरकारी अस्पताल में एक साल पहले बने IUC को स्टाफ की कमी के चलते अब शुरू नहीं किया जा सका है.

सरकारी अस्पताल के ICU में लगा ताला सरकारी अस्पताल के ICU में लगा ताला
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा ,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी के हमीरपुर जिले के सरकारी अस्पताल का हाल बेहद बुरा है. एक साल पहले बनाए गए ICU का ताला बंद है, क्योंकि स्टाफ ना होने की वजह से इसे अब तक शुरू नहीं किया जा सका. 

पूरे प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर तैयारियों की जायजा लिया गया. लेकिन सराकरी अस्पताल में अब तक कोविड डेस्क स्थापित नहीं हो पाया. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर कोरोना ने फिर से पैर पसार लिए तो यहां रहने वाले लोगों का हाल क्या होगा. 
  
एक साल पहले लाखों रुपयों की लागत से बने इस आईसीयू यानी (इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखे वेंटिलेटर और मशीनें धूल फांक रही हैं. जिसकी सुद लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंभीर मरीजों को कानपुर रेफर किया जाता है, कई मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. जिला अस्पताल से प्रतिमाह करीब 200 मरीज रेफर किए जाते हैं. 

Advertisement

अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर केके गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों की कमी की वजह से यह समस्या आ रही है. तकनीकी स्टाफ की भी कमी है. जिसकी वजह से अबतक आईसीयू को शुरू नहीं हो सका. इस मामाले में शासन को पत्र भेजा गया है, स्टाफ की तैनाती होते ही आईसीयू को शुरू कर दिया जाएगा.

इस अस्पातल में कोरोना सहित गंभीर रोगों से ग्रसित, सड़क दुर्घटना, ऑपरेशन व ट्रॉमा के मरीजों को यहां भर्ती किया जाता है. अस्पताल प्रशासन अपनी तैयारियों को पूरी करने का दावा कर रहा था. लेकिन मॉक ड्रिल के दौरान सोमवार को इन दावों की पोल खुल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement