Advertisement

आगरा में चीनी, रिफाइंड और पानी मिलाकर बना रहे थे कफ सिरप, फैक्ट्री में मिली नकली दवाएं

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस ने चीनी, रिफाइंड और पानी मिलाकर बना रहे नकली कफ सिरप समेत कई दवाएं जब्त की. चीनी के बोरों में बड़ी संख्या में चीटियां घुसी हुई मिली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

दवा कंपनी पर छापा दवा कंपनी पर छापा
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. चीनी, रिफाइंड और पानी मिलाकर बना रहे नकली कफ सिरप समेत कई दवाएं पुलिस ने जब्त की.  

दरअसल, आगरा पुलिस नकली दवा माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में देव इंटरप्राइजेज के ठिकाने पर छापेमारी की. फैक्ट्री को आगरा के पॉश इलाके कमला नगर में रहने वाला मनीष गुप्ता चला रहा था. 

Advertisement

कई नकली दवाएं जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हर्बल फूड विटामिन के सिरप बरामद किए. सिरप को बनाने के लिए चीनीऔर रिफाइंड का इस्तेमाल किया जा रहा था. यह सब सामान घटिया स्तर का था. चीनी के बोरों में बड़ी संख्या में चीटियां घुसी हुई थी. फैक्ट्री में कर्मचारी चीनी, रिफाइंड और पानी मिलाकर कफ सिरप बना रहे थे. इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली कफ सिरप और एक्सपायरी डेट वाली सिरप का जखीरा भी मिला. कर्मचारी पुरानी शीशियों में नया लेबल लगाकर सिरप की रिफिलिंग कर रहे थी. पुलिस ने रॉ मटेरियल, खाली शीशियां और ब्रांड लेबल स्टिकर मौके से बरामद किए. 

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- पुलिस

पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि सिंडिकेट में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जो भी लोग इस गिरोह में शामिल हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाएगा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement