
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक प्रेमी जोड़े के खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका के घर पर फांसी लगाई और प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक जहानगंज थाना क्षेत्र के रूनी चुरसाई गांव निवासी रघुनाथ की बेटी रोशनी का प्रेम प्रसंग अपने मामा के लड़के अखिलेश से पिछले काफी समय से चल रहा था. रिश्तेदारी होने के चलते प्रेमी युगल एक नहीं हो पा रहे थे. दोनों शादी कर साथ रहना चाहते थे पर परिवार और समाज के लोग इस रिश्ते के खिलाफ थे. दोनों को कई बार समझाया भी गया था लेकिन वो नहीं माने. लड़की की मां की पहले मौत हो चुकी है.
UP News: प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, शादीशुदा था युवक
रिश्ते में भाई बहन लगने वाले प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
अखिलेश अहमदाबद में नौकरी करता था और तीन दिन पहले ही अपने गांव थाना मेरापुर क्षेत्र के अछरौदा आया था. फिर वो अपने मामा रघुनाथ के घर रोशनी से मिलने आया और दोनों ने खुदकुशी कर ली. रोशनी के पिता ने बताया कि जब वो घर लौटे तो उन्होंने दरवाजा बंद देखा.
काफी खटखटाने के बाद किसी ने नहीं खोला. फिर किसी से वो घर में दाखिल हुए और उन्होंने देखा कि अखिलेश फांसी पर लटका हुआ है और रोशनी फर्श पर पड़ी थी. उन्होंने इसकी सूचना अखिलेश के परिजन और पुलिस को दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी की. प्रेमिका रोशनी के पिता रघुनाथ की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.