Advertisement

अंबाला से कपल को किया बरामद, बिजनौर थाने ले जाने के बजाय अपने घर में रखा, दारोगा-सिपाही पर एक्शन

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की गायब होती है. पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरण केस में एक युवक को गिरफ्तार किया जाता है. लेकिन दारोगा उसे थाने ले जाने के बजाय शामली स्थित अपने घर में रखता है. इसी दौरान आरोपी युवक वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेता है.

बिजनौर: आरोपी दारोगा और मृतक युवक बिजनौर: आरोपी दारोगा और मृतक युवक
संजीव शर्मा
  • बिजनौर ,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

यूपी के बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की गायब होती है. पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरण केस में एक युवक को गिरफ्तार किया जाता है. लेकिन दारोगा उसे थाने ले जाने के बजाय शामली स्थित अपने घर में रखता है. इसी दौरान आरोपी युवक वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेता है. जैसे ही ये खबर मृतक के परिजनों को लगी परिवार में कोहराम मच गया. अब परिजनों की शिकायत पर शामली में दारोगा और दो सिपाहियों सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है.   

Advertisement

वहीं, बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने स्योहारा थाना प्रभारी सहित दारोगा सुनील कुमार और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. उधर, मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंच गया है जहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. तनावपूर्ण हालात देख गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिसबल लगाया गया है. 

जानिए पूरी कहानी 

दरअसल, स्योहारा के एक गांव निवासी चुनमुन कुमार ने 13 अक्टूबर को पड़ोस के गांव में रहने वाले दीपक कुमार के खिलाफ अपनी बेटी को अपहरण कर भगा ले जाने की तहरीर थाने में दी थी, जिसकी जांच दारोगा सुनील कुमार को सौंपी गई. जांच के दौरान दीपक की लोकेशन चंडीगढ़ के अंबाला में मिली. जिसपर दारोगा सुनील एक सिपाही राजीव और एक महिला कांस्टेबल अनु कुमारी के साथ अंबाला निकल गया. 

Advertisement

अंबाला में दारोगा ने आरोपी दीपक के साथ नाबालिग युवती को भी बरामद कर लिया. रात को अंबाला से लौटते समय शामली स्थित अपने पैतृक घर में आरोपी युवक और युवती को लेकर रुक गया. जहां पर रात में सोते समय दीपक कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सवेरे दारोगा को जब यह पता लगा तो उसने खुद ही युवक की लाश को फंदे से उतार लिया और थाने को सूचना दी. 

दारोगा समेत 7 पर FIR 

इसको लेकर बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने पूरे मामले की जांच एसपी पूर्वी को सौंपी. एसपी पूर्वी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने देर शाम स्योहारा थाने के थाना प्रभारी अवनीत, जांच अधिकारी दारोगा सुनील कुमार, सिपाही राजीव और महिला कांस्टेबल अनु को सस्पेंड कर दिया. 

उधर, मृतक युवक दीपक कुमार के पिता अरविंद की तहरीर पर शामली थाने में दारोगा सुनील, सिपाही राजीव, महिला कांस्टेबल अनु, अपहृत युवती, उसके पिता व दो रिश्तेदारों सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ हत्या करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. आज मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव पहुंचा तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके की नजाकत को देखते पुलिस बल को बुलाना पड़ा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement