
आपने कभी सुना है कि किसी जानवर की हत्या करने वाला थाने पहुंचे और पुलिस से कहने लगे कि गिरफ्तार कर लो और जेल भेज दो. ऐसा केस यूपी के अयोध्या से सामने आया है. डेढ़ साल से फरार चल रहा गोवंश की हत्या का आरोपी अपनी छाती पर पोस्टर लगाए हुए पुलिस के सामने पहुंचा और खुद को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की गुहार लगाने लगा.
दरअसल, मामला अयोध्या की रुदौली कोतवाली का है. शनिवार को कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था. पुलिस थाने आए लोगों की समस्या सुन रही थी. तभी सीने पर पोस्टर लगाए हुए अकबर अली नाम का व्यक्ति रुदौली थाने के क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी के पास पहुंचा.
अकबर अली ने सत्येंद्र भूषण से कहा ''मैं गोवध का आरोपी हूं और काफी समय से फरार चल रहा हूं. इस मुकदमे में मेरी पत्नी जेल में है. मेरा घर बर्बाद हो गया है. मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है इसलिए मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. मैं दोबारा किसी अपराध में शामिल नहीं होऊंगा.'' अकबर को देख थाने में मौजूद सभी लोग पहले तो हैरान रह गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे कोतवाली में बिठा लिया.
देखें वीडियो...
साल 2022 का है मामला
बताया गया कि जिस घटना के आरोप में अकबर अली ने रुधौली थाने में आत्मसमर्पण किया वह साल 2022 में हुई थी. रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज चौकी अंतर्गत ऐथर गांव के बाहर कुछ लोगों ने मिलकर एक गोवंश की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ गोवध का केस दर्ज किया था.अकबर अली भी इस घटना में शामिल था. पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी थी, जबकि अकबर बीते डेढ़ साल से फरार चल रहा था.
पत्नी पहले से जेल में, अब अकबर का सरेंडर
इस मामले में अकबर की पत्नी पहले से जेल में है और सजा काट रही है. अब अकबर ने भी सरेंडर कर दिया है. मामले पर क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है कि गोवंश की हत्या के आरोपी ने समाधान दिवस में सरेंडर किया है. उसे हिरासत में लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.