Advertisement

मुख्तार के करीबियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अब अफरोज की 1.45 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क 

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की कमर तोड़ने में लगी है. इसी कड़ी में मुख्तार के करीबी अफरोज खान के 1.45 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. इससे पहले प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्तार गैंग के कई सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें मुख्तार का जेल में बंद साला शरजील भी शामिल है. 

मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो. मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

मुख्तार के करीबियों पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार के करीबी अफरोज के खिलाफ कार्रवाई की है. बाराबंकी पुलिस ने लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में अफरोज की संपत्ति कुर्क कर ली है. अफरोज खान उर्फ चुन्नू ने अपनी पत्नी के नाम से अवैध संपत्ति बनाई थी.

वह माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह का सदस्य है. जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर लखनऊ में कुर्क संपत्ति की कीमत करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपये आंकी गई है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था. 

Advertisement

फिरोज की 7 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क 

बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में पुलिस ने मुख्तार के कई करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को कुर्क किया था. इससे पहले 19 दिसंबर को सुल्तानपुर में फिरोज अहमद उर्फ जलीश की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी. वह मुख्तार से पहले मुन्ना बजरंगी का करीबी हुआ करता था. मुख्तार गैंग का सदस्य होने के साथ ही फिरोज भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी शामिल था.

करीबी बिल्डर पर भी कसा गया शिकंजा 

मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दिसंबर के अंत में कार्रवाई की थी. एफआई हॉस्पिटल और FI टावर पर 24 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए एलडीए की टीम ने FI हॉस्पिटल को सील कर दिया था. वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल के पास बनाए गए 9 मंजिला FI टॉवर के बेसमेंट में बनाई गई दुकानों और दफ्तर को ध्वस्त कर दिया था. इसके साथ ही FI टॉवर के सातवें और आठवें फ्लोर को अवैध घोषित कर दिया था. 

Advertisement

मुख्तार के साले का बेनामी रुपया किया गया सीज 

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के साले शरजील का 28 लाख बेनामी रुपया 29 दिसंबर को सीज कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की फरार चल रही पत्नी अफशा अंसारी का छोटा भाई शरजील रजा उर्फ आतिफ है. वह मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है और अपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि उसके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की जल्द की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement