Advertisement

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में लगी क्रेन टूटकर ऑटो पर जा गिरी, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

घटना उस समय हुई जब एक ऑटो रामपुर मनिहारान से सहारनपुर जा रहा था. जैसे ही ऑटो रेलवे फाटक के पास पहुंचा, निर्माण कार्य में लगी क्रेन टूटकर ऑटो पर गिर गई. ऑटो में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

क्रेन गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ ऑटो. क्रेन गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ ऑटो.
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में लगी क्रेन अचानक टूटकर एक ऑटो पर गिर गई. हादसे में ऑटो चालक और एक निर्माण मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घटना उस समय हुई जब एक ऑटो रामपुर मनिहारान से सहारनपुर जा रहा था. जैसे ही ऑटो रेलवे फाटक के पास पहुंचा, निर्माण कार्य में लगी क्रेन टूटकर ऑटो पर गिर गई. ऑटो में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन चालक राजेंद्र (55 वर्ष) और मजदूर मनोज (19 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

ऑटो चालक राजेंद्र ने बताया कि वह काफी पीछे खड़ा था, लेकिन निर्माण कार्य में लगी क्रेन पर अचानक भारी वजन आ गया और वह सीधा ऑटो पर गिर गई. हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस हादसे ने हाइवे निर्माण की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement