Advertisement

आगरा: ताबड़तोड़ फायरिंग कर दुकान से भीड़ भगाई, फिर खुद चूना-कत्था लगाकर पान लगाया, चबाते हुए आगे बढ़ा तभी...

Agra News: एक युवक को पान खाने की तलब लगी. वह पास की पान शॉप पर पहुंचा. दुकान पर भीड़ थी. ऐसे में उसने पिस्टल से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग होते देख भीड़ भाग खड़ी हुई. दुकानदार भी भाग गया. जिसके बाद युवक ने खुद पान लगाया, उसे मुंह में डाला, और टहलते हुए जाने लगा.

आगरा में पान खाने गए युवक ने की फायरिंग आगरा में पान खाने गए युवक ने की फायरिंग
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

यूपी के आगरा में एक युवक को पान खाने की तलब लगी. वह पास की पान शॉप पर पहुंचा. दुकान पर भीड़ थी. ऐसे में उसने पिस्टल से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग होते देख भीड़ भाग खड़ी हुई. दुकानदार भी भाग गया. जिसके बाद युवक ने खुद पान लगाया, उसे मुंह में डाला, और टहलते हुए जाने लगा. हालांकि, फरार होने से पहले ये रंगबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, आगरा में पान खाने के लिए दुकान पर एक युवक ने रंगबाजी में पिस्टल से पांच राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही आस पास अफरा तफरी मच गई. फायरिंग के बाद युवक ने खुद पान बनाया और उसे खाने लगा. घटनास्थल के सामने ही दिल्ली गेट पुलिस चौकी है. फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस वाले एकदम से दौड़ पड़े और उन्होंने मौके से आरोपी को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी का नाम शिवम भार्गव है. वह पान खाने आगरा के देहली गेट स्थित दुकान पर गया था. अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह दूसरी दुकान पर चला गया. दूसरी दुकान पर भी पान खाने के शौकीन लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहां शिवम ने अपने लिए एक पान ऑर्डर किया, लेकिन भीड़ की वजह से समय लग रहा था. पान खाने में देरी होने से शिवम आगबबूला हो गया और अपनी कमर से पिस्टल निकालकर हवा में पांच राउंड फायर कर दिए.

Advertisement

फायरिंग होते ही दुकान पर खड़े लोग भाग गए. पान बनाने वाला भी दुकान से कूदकर भाग गया. इलाके में फायरिंग की आवाज से सनसनी फैल गई. वहीं, गोली चलाने के बाद शिवम दुकान से खुद पान निकालकर उस पर चूना, कत्था और अन्य सामग्री लगाने लगा. तैयार होने के बाद पान में मुंह में डाला और उसे चबाने लगा. 

आरोपी युवक अरेस्ट

इसी बीच पुलिस ने आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक पिस्टल और पांच खोखे कारतूस 45 बोर के बरामद हुए हैं. घटना की एफआईआर पुलिस ने खुद दर्ज की है. शिवम पर आर्म्स एक्ट के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

मामले में सहायक पुलिस आयुक्त हरी पर्वत आदित्य का कहना है कि हवाई फायर की घटना पुलिस चौकी दिल्ली गेट के पास की है. फायरिंग की आवाज सुनते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और उसने मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी कार सीज कर दी गई है और पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement