Advertisement

Hardoi: पुलिस ने दौड़ कर किया BJP नेता को गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

हत्या के आरोप में फरार चल रहे बीजेपी नेता को पुलिस ने दौड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 1997 में एक हत्या के मामले में एडीजी कोर्ट ने आरोपी बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह भवानी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था. तभी से वह फरार चल रहा था. 

बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह भवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह भवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हत्या के मामले में फरार चल रहे बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को देखकर आरोपी नेता ने दौड़ लगा दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह भवानी ने साल 2012 में हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

Advertisement

उस पर हत्या के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस के मुताबिक 1997 में एक हत्या के मामले में एडीजी कोर्ट ने आरोपी शैलेंद्र सिंह भवानी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था. उसके बाद से वह फरार चल रहा था. 

कोतवाली देहात का हिस्ट्रीशीटर है शैलेंद्र 

बीती रात पुलिस को आरोपी के देहात कोतवाली इलाके में होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया और शहर कोतवाली इलाके की आवास विकास कॉलोनी में उसके घर से आरोपी बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया. शैलेंद्र सिंह भवानी गांव कहां के रहने वाला है और वह कोतवाली देहात से मजारिया हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ एडीजे कोर्ट ने 302 के मामले में कुर्की -वारंट जारी किया था.

लंबे समय से फरार चल रहा था हत्या का आरोपी

Advertisement

वहीं, इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र सिंह भवानी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसका जमांती वारंट खत्म हो चुका था, तभी से यह फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया फिर उसे जेल भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement