Advertisement

UP: थाने के पास से दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

बांदा में थाने के पास दिनदहाड़े युवक के अपहरण का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई. बदमाशों ने युवक को मारपीट कर जबरन कार में डाल लिया और मध्य प्रदेश ले गए. पुलिस ने कुछ घंटों में युवक को बरामद कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामला पैसों के लेन-देन के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गिरवां थाना क्षेत्र के पास दिनदहाड़े युवक के अपहरण से सनसनी फैल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश युवक को मारपीट करते हुए कार में जबरन डालकर ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और युवक को सकुशल बरामद कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गिरवां थाना क्षेत्र में एक युवक को कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया. युवक को बेरहमी से पीटते हुए जबरन कार में डालकर मध्य प्रदेश की ओर ले जाया गया. पुलिस की चार टीमों ने सर्विलांस और अन्य तकनीकों की मदद से घटना के कुछ घंटे बाद युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- Banda wedding controversy: हाथों में मेहंदी सजाए करती रही दूल्हे का इंतजार, नहीं पहुंची बारात, फिर दुल्हन ने...

क्या था विवाद?

पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक का आरोपियों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. पीड़ित बबलू (निवासी कर्वी, चित्रकूट) ने बताया कि आरोपी लोगों को फर्जी तरीके से खाता खोलने के लिए गुमराह करते थे और फिर उनका पैसा बर्बाद कर देते थे. जब उसने इस काम में पैसा देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया.

Advertisement

तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने सर्विलांस और मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरवां थाने की पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद पीड़ित का बयान दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डीएसपी का बयान

डीएसपी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया, गिरवां थाना क्षेत्र में युवक को जबरन कार में डालने का वीडियो वायरल हुआ था. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों को लगाया गया. कुछ ही घंटों में युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement