Advertisement

कोलकाता से Ayodhya आ रहा Cruise बस्ती की Saryu नदी में फंसा, रेस्क्यू में छूटे प्रशासन के पसीने, 24 घंटे बाद भी नहीं मिली सफलता

बस्ती जिले में कोलकाता से अयोध्या जा रहा जलयान (क्रूज) सरयू नदी में फंस गया. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को लगी, खलबली मच गई. आनन-फानन क्रूज को निकालने का काम शुरू किया गया. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्रूज को निकाला नहीं जा सका.

बस्ती में फंसे क्रूज बस्ती में फंसे क्रूज
संतोष सिंह
  • बस्ती ,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोलकाता से अयोध्या जा रहा जलयान (क्रूज) सरयू नदी में फंस गया. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को लगी, खलबली मच गई. आनन-फानन क्रूज को निकालने का काम शुरू किया गया. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्रूज को निकाला नहीं जा सका. रेस्क्यू में दर्जनों कर्मचारी जुटे रहे. इस दौरान नदी के किनारे आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि पानी का जलस्तर कम होने के कारण क्रूज रेत में फंस गया है. जिस जगह क्रूज रुका है वो अति संवेदनशील तटबंध है. क्रूज कटरिया चांदपुर तटबंध के गांव के पास बने ठोकर नंबर-1 के करीब सरयू नदी के रेत में फंसा है, जिसको निकालने के लिए क्रूज के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन के लोग लगे हुए हैं. लेकिन 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हे कामयाबी नहीं मिल सकी है. 

क्रूज के फंसने से आसपास के सैंकड़ों ग्रामीण नदी के किनारे उसे देखने पहुंच गए. नदी किनारे मजमा लग गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और बाढ़ विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. क्रूज उथले पानी में फंसा है, उसे गहरे पानी में लाने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement
क्रूज का रेस्क्यू

गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता से अयोध्या जा रहा क्रूज बलिया जिले में सरयू नदी में फंस गया था. करीब 30 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला जा सका था.

कोलकाता से चला क्रूज, बस्ती में फंसा 

बता दें कि कोलकाता के सागर आइलैंड से 7 जनवरी को निकला कैटामारन इलेक्ट्रिक क्रूज कई बाधाओं को पार करता हुआ अयोध्या जा रहा है. परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय ने कोलकाता से अयोध्या तक घाघरा नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित किया है. सैकड़ो किलोमीटर लंबे इस जल मार्ग का शेड्यूल विभाग ने जारी कर दिया था. 

रेस्क्यू के लिए मंगाईं गई दूसरी बोट

जानकारी के मुताबिक, इस क्रूज को 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाना था, लेकिन घाघरा नदी में कई स्थानों पर पीपा पुल खोलने, कोहरे के कारण दिशा भ्रम और कई स्थानों पर पानी का जलस्तर कम होने के कारण यह जगह-जगह फंस जा रहा है. ऐसे में क्रूज को अयोध्या पहुंचने में दो से तीन दिन और लग सकते है. 

मालूम हो कि मंगलवार की सुबह से फंसे क्रूज को निकालने के लिए कर्मचारी लगे हुए थे. दोपहर 12 बजे क्रूज निकल गया था लेकिन करीब चार सौ मीटर आगे जाने पर फिर से फंस गया. देर शाम तक रेस्क्यू जारी रहा. हालांकि, नदी में जगह-जगह पहले से ही अधिक गहराई वाले स्थानों को मार्क किया गया था. लेकिन फिर भी क्रूज फंस गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement