Advertisement

कोलकाता से Ayodhya आ रहा Cruise बलिया की सरयू में फंसा, 22 जनवरी को PM मोदी करेंगे इसका उद्घाटन

अयोध्या (Ayodhya) जा रहा क्रूज (Cruise) बलिया जिले (Ballia) में सरयू नदी में फंस गया. 22 जनवरी को इस क्रूज का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन अयोध्या पहुंचने से पहले क्रूज नदी में अटक गया.

बलिया में फंसा क्रूज बलिया में फंसा क्रूज
अनिल अकेला
  • बलिया ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

कोलकाता से अयोध्या जा रहा क्रूज बलिया जिले में सरयू नदी में फंस गया. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तुंरत खलबली मच गई. आनन-फानन इसे निकालने का काम शुरू किया गया. करीब 30 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इसे बाहर निकाला जा सका. 

22 जनवरी को इस क्रूज का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन अयोध्या पहुंचने से पहले क्रूज नदी में अटक गया, जिसके चलते इसके तय शेड्यूल में देर हुई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि गुरुवार को रास्ता भटक जाने के कारण कैटामारन इलेक्ट्रिक क्रूज (जलयान) बलिया के रेवती तिलापुर के सामने रेत में फंस गया. सरयू नदी में पानी कम होने के चलते क्रूज आगे बढ़ नहीं पाया. हालांकि, साथ चल रहे कर्मचारियों ने क्रूज को रेत से निकालने के लिए घंटों मशक्कत की, मगर कल शाम 6 बजे तक सफलता नहीं मिल पाई थी.  

30 घंटे बाद निकला क्रूज

PWD विभाग ने बताया कि लगभग 30 घंटे क्रूज के फंसे रहने के बाद आज तड़के अयोध्या के लिए रवाना हो गया है. जिसके बाद सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली. 

गौरतलब है कि इस क्रूज का 22 जनवरी को पीएम मोदी के द्वारा अयोध्या में उद्घाटन किया जाना है. क्रूज कोलकाता से 7 जनवरी को चला था और इसे 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचना है. जबकि, निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक क्रूज को मंगलवार शाम/बुधवार को सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र से होकर गुजरना था. लेकिन बलिया में फंस जाने के कारण तय शेड्यूल गड़बड़ा गया. देर शाम तक क्रूज को निकालने के लिए कोशिशें होती रहीं जिसमें आज तड़के सफलता मिली. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस क्रूज में 75 से 100 लोग बैठ सकते हैं. केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना के तहत इस तरीके के क्रूज को पानी में उतारा जा रहा है. इसका उद्देश्य जल परिवहन सेवा के साथ-साथ कारोबार को गति देना है. उक्त क्रूज  को खरीद-वाराणसी के रास्ते 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचना है, लेकिन सरयू में पानी का स्तर कम होने से चालक दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement