Advertisement

शातिर दिमाग पत्नी, पैसों की चाहत, पति से दुश्मनी... बांके बिहारी मंदिर के सेवायत के घर हुई लूट में सनसनीखेज खुलासा

Mathura News: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों दिनदहाड़े बांके बिहारी मंदिर के सेवायत अनंत गोस्वामी के घर में घुसकर तिजोरी लूट ली गई थी. ये तिजोरी करीब 150 किलो वजनी थी. तिजोरी में और भी कीमती सामान था. 6 दिन बाद अब इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

मथुरा लूटकांड में पत्नी ने निकली मास्टरमाइंड मथुरा लूटकांड में पत्नी ने निकली मास्टरमाइंड
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों दिनदहाड़े बांके बिहारी मंदिर के सेवायत अनंत गोस्वामी उर्फ जॉनी के घर में घुसकर तिजोरी लूट ली गई थी. ये तिजोरी करीब 150 किलो वजनी थी. तिजोरी में और भी कीमती सामान था. 6 दिन बाद अब इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि सेवायत अनंत की शातिर दिमाग पत्नी ने ही पैसों के लिए और अपने पति को सबक सिखाने के लिए लूट की ये पूरी साजिश रची थी. पत्नी ने इसमें तीन और लोगों को शामिल किया था.  

Advertisement

दरअसल, 24 अगस्त को दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना में शामिल लोगों से बीती रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पैर में गोली लगी है. वहीं, एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. मामले में सेवायत अनंत गोस्वामी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पकड़े गए बदमाशों में एक नोएडा का जबकि दूसरा गाजियाबाद का है. पति अनंत गोस्वामी से विवाद के चलते पत्नी मथुरा छोड़कर नोएडा में रहती थी. यहीं पर उसकी मुलाकात अविरल और पुनीत से हुई. पत्नी ने पति को सबक सिखाने के लिए अविरल और पुनीत के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई, बाद में इसमें अजीत नाम का शख्स भी शामिल हो गया. तीनों अनंत की गैरहाजिरी में उसके घर में घुसे और लूटपाट कर फरार हो गए. ये लूट खुद अनंत की पत्नी ने करवाई थी.

Advertisement

वृंदावन कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान अविरल उर्फ छोटू एवं पुनीत को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. वहीं, सेवायत की पत्नी पर भी शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई तिजोरी, चांदी का गिलास, 2 तमंचा, 5 कारतूस और लूट में प्रयोग की गई एक्टिवा को बरामद कर लिया है. 

वारदात में अविरल और पुनीत का साथ देने वाला बदमाश अजीत सिंह (निवासी उन्नाव) फरार है. सीओ सदर आकाश सिंह ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा. 

अधिकारी के मुताबिक, वृंदावन कोतवाली इलाके में 24 अगस्त हुई लूट की घटना का खुलासा हो गया है. दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. सेवायत की पत्नी भी गिरफ्तार हो गई है. उनके कब्जे से लूटी गई तिजोरी व अन्य सामान बरामद हुआ है. पत्नी ने अपने साथियों संग मिलकर पति के घर में लूट करवाई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement