
उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. यह गैंग क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर अब तक करीब 5.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में इस गैंग ने आगरा के व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता से 42.50 लाख रुपये की ठगी की थी.
कारोबारी को फेसबुक पर अनु अरोड़ा नाम की महिला ने संपर्क किया और खुद को फैशन डिजाइनर बताया. धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए राजी कर लिया. पहले छोटे निवेश पर थोड़ा मुनाफा दिखाया गया, जिससे व्यापारी को भरोसा हो गया. इसके बाद व्यापारी से 30 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए और फिर अलग-अलग बहाने से और पैसे जमा कराए.
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 5.5 करोड़ रुपये की ठगी
जब कारोबारी ने रकम निकालने की कोशिश की, तो उससे अतिरिक्त टैक्स के रूप में और पैसे मांगे गए, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. कारोबारीकी शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि गैंग अब तक 5.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. ठगी के पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए, जिसमें से 10 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं. न्यायालय के आदेश के बाद यह रकम व्यापारी को लौटाई जाएगी.