Advertisement

Agra: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 5.5 करोड़ की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

आगरा में साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ हुआ, जो क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 5.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका था. इस गिरोह ने आगरा के व्यापारी से 42.50 लाख रुपये ठगे. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और 10 लाख रुपये फ्रीज किए. गिरोह फेसबुक के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर निवेश करवाता था.

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 5.5 करोड़ ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 5.5 करोड़ ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. यह गैंग क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर अब तक करीब 5.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में इस गैंग ने आगरा के व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता से 42.50 लाख रुपये की ठगी की थी.

Advertisement

कारोबारी को फेसबुक पर अनु अरोड़ा नाम की महिला ने संपर्क किया और खुद को फैशन डिजाइनर बताया. धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए राजी कर लिया. पहले छोटे निवेश पर थोड़ा मुनाफा दिखाया गया, जिससे व्यापारी को भरोसा हो गया. इसके बाद व्यापारी से 30 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए और फिर अलग-अलग बहाने से और पैसे जमा कराए.

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर  5.5 करोड़ रुपये की ठगी

जब कारोबारी ने रकम निकालने की कोशिश की, तो उससे अतिरिक्त टैक्स के रूप में और पैसे मांगे गए, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. कारोबारीकी शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि गैंग अब तक 5.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. ठगी के पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए, जिसमें से 10 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं. न्यायालय के आदेश के बाद यह रकम व्यापारी को लौटाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement