Advertisement

Lucknow : बिरयानी पकाते समय फटा सिलेंडर, एक ग्राहक की मौत, दूसरा बुरी तरह झुलसा

बिरयानी की दुकान में सिलेंडर फट गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से दुकान में बैठे एक ग्राहक की मौत हो गई. एक और ग्राहक बुरी तरह झुलस गया है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. जिस बिरयानी की दुकान में ब्लास्ट हुआ है वह दुकान होटल के नीचे है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है

बिरयानी की दुकान सिलेंडर ब्लास्ट, एक की हुई मौत. बिरयानी की दुकान सिलेंडर ब्लास्ट, एक की हुई मौत.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार रात हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया है. बताया गया है कि बिरयानी बनाते समय सिलेंडर में धमाका हो गया. धमाके के साथ सिलेंडर फटने के कारण चपेट में आए एक कस्टमर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरा ग्राहक भी गंभीर रुप से झुलस गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शहर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बासमंडी स्थित रंगोली होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बेस्ट बिरयानी नाम की दुकान में सिलेंडर फटा है. लोगों ने बताया दुकान में बिरयानी बनाई जा रही थी. इस दौरान जिस गैस पर बिरयानी बन रही थी. उसी गैसके पास दूसरा सिलेंडर भी रखा हुआ था.

देखें वीडियो...

लपटों की चपेट में आने से फटा सिलेंडर

इसी दौरान गैस से तेज निकलती लपटों ने पास ही रखे दूसरे सिलेंडर को अपनी जद में ले लिया. लपटों के कारण गर्म हुआ सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. इस धमाके की चपेट में आने से दुकान में बैठकर बिरयानी खा रहे नासिक के रहने वाले प्रकाश सुधाकर सहित एक और अन्य  ग्राहक बुरी तरह झुलस गए.

सिलेंडर फटने से दुकान में आग लग गई थी. जैसे-तैसे दोनों दोनों झुलसे हुए लोगों को दुकान से बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. आनन-फानन में दोनों गंभीर झुलसे हुए ग्राहकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही प्रकाश सुधाकर की मौत हो गई. वहीं, दूसरे ग्राहक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

दो गाड़ियों की मदद से आग हुई काबू

सिलेंडर फटने से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों का पानी आग का काबू करने में लग गया.  समय रहते भीषण आग पर काबू पा लिया गया. वरना, यह आग आस-पास की अन्य दुकानों और होटल को भी अपनी चपेट में ले सकती थी.

यह है पुलिस का कहना

सिलेंडर फटने की इस घटना पर सेंट्रल डीजीपी अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि सिलेंडर में आग लग गई थी. इसके बाद उसमें ब्लास्ट हुआ और दो लोग लोग झुलस गए थे. एक की मौत हो गई. जबकि एक को एडमिट किया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement