Advertisement

UP: औरैया में शादी समारोह के दौरान सिलेंडर में लगी आग, 4 लोग बुरी तरह झुलसे

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक शादी समारोह के दौरान सिलेंडर में आग लगने से चार लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में आए मेहमानों के लिए खाना बनाया जा रहा था.

शादी समारोह के दौरान सिलेंडर में लगी आग शादी समारोह के दौरान सिलेंडर में लगी आग
aajtak.in
  • औरैय्या,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक शादी कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई जिसमें चार लोग बुरी तरह झुलस गए. आग से जलने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

घटना फफूंद थाना क्षेत्र के शाह आलमपुर गांव की है. बेटी की शादी के बाद रिश्तेदारों के लिए खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई जिसे बुझान में चार लोग झुलस गए. घायलों को दिबियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बेटी की विदाई के दौरान घर में रिश्तेदारों के लिए महिलाओं द्वारा खाना बनाया जा रहा था और इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने के बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उसे बुझाने की कोशिश की और इस दौरान खुद भी जल गईं.

बड़ी मुश्किलों से लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चार लोग झुलस चुके थे. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से  दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा इलाज किया गया.

वहीं घटना को लेकर लड़की के भाई गजेंद्र ने बताया कि बहन की शादी थी, खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई जिसमें मां-बहन और रिश्तेदार उसे बुझाने के दौरान झुलस गए. (इनपुट -  सूर्य शर्मा मनु)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement