Advertisement

आगरा में सीधी कांड जैसा केस, दबंग ने युवक के चेहरे पर किया पेशाब, वीडियो वायरल

आगरा में एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड जैसा मामला सामने आया है. दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की. इसके साथ ही उसके चेहरे पर पेशाब किया. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

यूपी के आगरा में बीते दिनों एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड जैसा मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक युवक के चेहरे पर पेशाब किया. इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की. सड़क पर हुई इस घटना में युवक खून से लथपथ दिख रहा है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े युवक के चेहरे पर पेशाब की गई. घटनास्थल पर दो से अधिक युवक दिख रहे हैं. वो पीड़ित के साथ मारपीट करते भी दिख रहे हैं. अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है. 

'सोशल मीडिया के जरिेए वीडियो संज्ञान में आया'

इस मामले में आगरा पुलिस उपायुक्त का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिेए वीडियो संज्ञान में आया था. इसके बाद मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि पीड़ित के द्वारा इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई. इसके बाद वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.

आरोपी से उसके साथियों के बारे में हो रही पूछताछ

Advertisement

इस दौरान पता चला कि सिकंदरा थाना क्षेत्र का तीन से चार महीने पुराना ये मामला है. आरोपी की पहचान आदित्य के रूप में हुई है. केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने के साथ ही मामले में आगे की जानकारी की जा रही है.

मध्य प्रदेश के सीधी में भी हुई थी ऐसी घटना

इसी महीने के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था. इसमें दलित युवक पर प्रवेश शुक्ला नाम का युवक पेशाब करता दिखाई दे रहा था. मामले की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि शर्मानक हरकत करने वाला युवक बीजेपी नेता है. वो बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है.

हालांकि, बीजेपी विधायक ने खुद प्रवेश से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा था कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है. उधर, आरोपी के खिलाफ धारा-294, 506, एससी एसटी एक्ट के साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की गई थी. इस मामले में पीड़ित ने अपना पक्ष रखा था. उन्होंने कहा था कि घटना साल 2020 की थी. वो दुकान के बाहर बैठे हुए थे. तभी प्रवेश शुक्ला सिगरेट पीते हुए उसके पास आया था. फिर उसने उनके ऊपर पेशाब कर दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement