Advertisement

गांव में इकलौता दलित परिवार... बेटी की शादी में पुलिस ने ड्रोन से की बारात की निगरानी 

संभल में एक दलित समाज की लड़की की शादी भारी सुरक्षा व्यवास्था के बीच बड़ी धूम-धाम के साथ हुई. मंगलवार शाम अलीगढ़ से बारात संभल पहुंची तो पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. बारात पूरी सुरक्षा के बीच बैंड बाजे संग बारात निकली. पुलिस ड्रोन के जरिए पूरी बारात की निगरानी करवाई. 

ड्रोन से हुई बारात की निगरानी ड्रोन से हुई बारात की निगरानी
aajtak.in
  • संभल ,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में वाल्मीकि समाज की एक बेटी की शादी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई.  दरअसल, गांव के दबंगों ने बेटी की शादी पर बारात न चढ़ने देने और पथराव की धमकी दी थी. लड़की की मां ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी. पुलिस ने ड्रोन से भी बारात की निगरानी कराई और मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच धूम-धाम से दलित बेटी की शादी हुई. 

Advertisement

यह घटना गुन्नौर थाना के गांव घुघैइया का है. इस गांव की रहने वाली शीला ने अपनी बेटी की बारात को दबंगों द्वारा रोकने की धमकी देने की शिकायत करते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. एसपी ने पुलिस तैनात कर पूरी सुरक्षा में शादी संपन्न कराने का आदेश दिया.

मंगलवार शाम अलीगढ़ से बारात संभल पहुंची तो पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. बारात पूरी सुरक्षा के बीच बैंड बाजे संग बारात निकली. पुलिस ड्रोन के जरिए पूरी बारात की निगरानी करवाई. 

दुल्हन की मां ने बताया कि गांव में उनका परिवार एकलौता दलित है. 7 फरवरी को शादी थी. गांव के दबंगों ने धमकी दी थी कि बारात नहीं निकलने देंगे. अगर बारात निकली तो ईंट-पत्थर बरसाएंगे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो सुरक्षा दी उससे वह काफी खुश हैं. उनकी बेटी की शादी सकुशल संपन्न हुई. दुल्हन के पिता ऋषि पाल का कहना है कि शादी के दौरान पुलिस प्रशासन ने उनका बड़ा साथ दिया. मैं हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद करता हूं और आज मैं बहुत खुश हूं. 

Advertisement

(रिपोर्ट- अभिनव माथुर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement