Advertisement

यूपी: आगरा में शादी के जुलूस के दौरान दलित दूल्हे पर हमला, धमकी, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक शादी समारोह के दौरान बारात पर हमला करने और जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है.

बारात लेकर जाता दूल्हा बारात लेकर जाता दूल्हा
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक शादी समारोह के दौरान बारात पर हमला करने और जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च को विशाल नामक युवक की बारात अजीजपुर गांव पहुंची थी. इसी दौरान, कार में सवार 3-4 लोगों ने बारातियों से अपनी गाड़ी निकालने के लिए रास्ता मांगा. जब बारातियों ने रास्ता देने में थोड़ी देर की, तो कार सवार लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी.

Advertisement

दूल्हे पर हमला
विशाल के पिता मुकेश कुमार के अनुसार, जब आरोपियों ने बारात में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें देखीं, तो वे और ज्यादा आक्रामक हो गए और तस्वीरों के कांच तोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने दूल्हे विशाल पर हमला कर दिया और बंदूक की बट से उसके सिर पर वार किया. साथ ही, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर शादी में बाधा डालने की धमकी भी दी.

पुलिस ने क्या कार्रवाई की
इस मामले में विशाल के पिता ने 10 मार्च को पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विष्णु शर्मा और उनके बेटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) (चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान), 351(1) (आपराधिक धमकी), 324 (हानि पहुंचाना) और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी देवेश ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत दर्ज करने में देरी क्यों हुई?
मुकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने 7 मार्च को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने 10 मार्च को केस दर्ज किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत देर से मिलने के कारण मामला देरी से दर्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement